Venus Pipes & Tubes IPO: 310-326 रुपया तय हुआ प्राइस बैंड, 11 मई को खुलेगा आईपीओ
Venus Pipes & Tubes IPO price band: कंपनी का 165 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 मई को खुलेगा. वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने शुक्रवार को बताया कि आईपीओ 11 मई को खुलकर 13 मई को बंद होगा.
एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली 10 मई को खुलेगी. (फोटो: pixabay)
एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली 10 मई को खुलेगी. (फोटो: pixabay)
Venus Pipes & Tubes IPO price band: वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. 310-326 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी का 165 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 मई को खुलेगा. वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने शुक्रवार को बताया कि आईपीओ 11 मई को खुलकर 13 मई को बंद होगा. वहीं एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली 10 मई को खुलेगी.
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने बताया कि आईपीओ के तहत कंपनी के 50.74 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इससे 165.41 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन सेक्टर के लिए काम करती है कंपनी
इश्यू से होने वाली आय का उपयोग क्षमता विस्तार, कार्यशील पूंजी जरूरतों (Working capital requirements) और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी के ‘वीनस’ ब्रांड के प्रोडक्ट्स की सप्लाई केमिकल, इंजीनियरिंग, फर्टिलाइजर, दवा, एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग, कागज और तेल एवं गैस जैसे विविध सेक्टर में की जाती है. वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब का मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर है.
02:23 PM IST