Union Budget 2023: इनवेस्टर्स के लिए कहां हैं निवेश के मौके? राहुल अरोड़ा से जानिए कौन से स्टॉक्स कराएंगे मोटी कमाई
खास बातचीत में राहुल अरोड़ा ने कहा कि इस बजट में GDP और फिस्कल डेफिसिट को लेकर हुए एलानों को देखकर लगता है कि RBI आने वाले दिनों ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश कर दिए हैं. टैक्स स्लैब हो या सेक्टर्स के लिए फंड अलॉटमेंट से जुड़े एलानों के बाद शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला. हालांकि, तेज एक्शन के बाद शेयर बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ. अगर आप बजट में हुए एलानों के बाद मजबूत ग्रोथ वाले शेयरों की तलाश में हैं, तो आपके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने दमदार पिक्स चुने हैं. ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जान भर देंगे.
बजट के बाद इन सेक्टर्स पर फोकस
Nirmal Bang Institutional Equities के CEO राहुल अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने कैपिटल खर्च को 33% बढ़ाकर करीब 10 लाख करोड़ रुपए कर दिया है. इसे कुल खर्च से निकालने पर रेवेन्यू एक्सपेंडिचर सपाट आता है. इसमें मामूली बढ़त देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि बजट में एक थीम फोकस में है, जोकि इंफ्रा सेक्टर है. इस पर राहुल अरोड़ा ने कहा कि अगर कोई निवेशक एक साल के लिए पोर्टफोलियो बना रहे हैं, तो उसमें इंफ्रा, सीमेंट, बैंक और FMCG सेक्टर के शेयरों को शामिल करें.
✨Budget 2023 के बाद किन सेक्टर्स में हैं निवेश के मौके?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 1, 2023
कैसा है बजट 2023? जानिए राहुल अरोरा से...#BudgetOnZee #AnilSinghvi @AnilSinghvi_ @NirmalBang pic.twitter.com/HlXUBoWrW3
राहुल अरोड़ा की टॉप पिक्स
सेक्टर शेयर
सीमेंट अल्ट्राटेक सीमेंट
बैंकिंग बैंक ऑफ बड़ौदा
इंफ्रा PNC इंफ्रा
FMCG Westlife Development
सिगरेट पर ड्यूटी बढ़ने से ITC पर असर नहीं
TRENDING NOW
खास बातचीत में राहुल अरोड़ा ने कहा कि इस बजट में GDP और फिस्कल डेफिसिट को लेकर हुए एलानों को देखकर लगता है कि RBI आने वाले दिनों ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि सिगरेट पर ड्यूटी को बढ़ाकर 16% कर दिया गया है. इससे सबसे ज्यादा फोकस में ITC का शेयर है. लेकिन निवेशकों को यह समझना चाहिए कि ड्यूटी बढ़ने से ITC पर इसका असर नहीं होगा, क्योकि सिगरेट बिजनेस ITC का एक हिस्सा है, न कि पूरा कारोबार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:31 PM IST