Zee Business की खबर पर मुहर! NCDEX पर ट्रेडिंग टाइमिंग बदला, 14 अगस्त से होगा लागू नया समय
Commodities Trading: 14 अगस्त 2023 से नया समय लागू होगा. अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कारोबार होगा. पहले सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग शुरू होती थी.
Commodities Trading: कमोडिटीज में ट्रेडिंग करने वालें के लिए बड़ी खबर है. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर कमोडिटीज ट्रेडिंग का टाइमिंग बदल गया है. 14 अगस्त 2023 से नया समय लागू होगा. अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कारोबार होगा. पहले सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग शुरू होती थी. बता दें कि Zee Business ने सबसे पहले आपको बताया था कि NCDEX पर ट्रेडिंग का समय 14 अगस्त से बदल जाएगा.
इसबगोल के बीज की ट्रेडिंग शुरू
NCDEX ने इस साल अप्रैल में अपने प्लेटफॉर्म इसबगोल के बीज का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट शुरू किया है. गुजरात के उंझा को इसका वितरण केंद्र बनाया है. फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट मई से अगस्त, 2023 तक चार माह में व्यापार के लिए उपलब्ध हैं और एक्सचेंज कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने वाले कैलेंडर के अनुसार नए कॉन्ट्रैक्ट बाद में जोड़ देगा.
ये भी पढ़ें- Success Story: 2 महीने की ट्रेनिंग और सालाना ₹15 लाख की कमाई, Mushroom की खेती ने बदल दी किस्मत
TRENDING NOW
इसबगोल बीज कॉन्ट्रैक्ट एक अनिवार्य वितरण-आधारित कॉन्ट्रैक्ट होगा और उंझा आधार केंद्र पर गुड्स एंड सर्विजे टैक्स (GST) को छोड़कर इसमें गोदाम में कीमतों पर कारोबार किया जाएगा और इसकी डेली प्राइस लिमिट 6% होगी.
ये भी पढ़ें- सफेद नहीं, बैंगनी रंग के आलू की खेती कराएगी मोटी कमाई
भारत सालाना 1,50,000 से 2,00,000 टन इसबगोल के बीज का उत्पादन करता है, जो वैश्विक उत्पादन का 80 प्रतिशत है. गुजरात देश के इसबगोल उत्पादन में 80% का योगदान देता है. इसके बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश का स्थान है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ₹1.65 लाख में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने ₹60 हजार से ज्यादा कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:34 PM IST