Stocks in News: Ruchi Soya, Coal India समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, तिमाही नतीजे और खबरों का दिखेगा एक्शन
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
Grasim के नतीजे मिले जुले रहे हैं. कंपनी की आय और मुनाफे में जोरदार तेजी रही लेकिन मार्जिन में अच्छा खास दबाव देखने को मिला है.
Adani Ports ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और आय में 6.6 फीसदी की तेजी है.
Metropolis Health के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में गिरावट है तो वहीं आय में 4.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Strides Pharma के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में 34 फीसदी तो आय में 4.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
📉आज Torrent Pharma, Dr. Reddy और Coal India समेत कौनसे शेयर फोकस में?✨
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 25, 2022
किस कंपनी का खुला IPO?🔓
किस कंपनी की हो रही लिस्टिंग?
किन कंपनियों के आएं नतीजे?📊
🌀किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
जानिए #StockInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/dNC8qhV8A9
Dalmia Bharat के नतीजों की बात करें तो यहां आय में 75 फीसदी की तेजी है तो वहीं मुनाफा 9 फीसदी बढ़ा है. वहीं कंपनी के मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
Coal India, BPCL, Apollo Hospital, Bata, Interglobe Aviation, Nalco समेत कई कंपनियां नतीजे पेश करेंगी.
eMudra IPO का इश्यू 2.72 गुना भरकर बंद हुआ है.
Aether Industries IPO का आज दूसरा दिन है.
Balrampur Chini, Mawana Sugar जैसे शुगर शेयरों पर नजर रहेगी. जून से अक्टूबर तक चीनी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Ruchi Soya, Adani Wilmar पर नजर रखनी है. सोया और सूरजमुखी तेल का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट होगा.
Dr Reddy के शेयर पर नजर रहेगी. अमेरिका में पेनकिलर लॉन्च किया है.
Coal India, Power Stocks पर नजर रखनी है. 1-15 मई तक कोयले का उत्पादन और डिस्पैच बढ़ा है.
07:57 AM IST