टॉप-10 में सात कंपनियों का मार्केट कैप 2.82 लाख करोड़ रुपये घटा, जानें किसकी बढ़ी
Market Capitalization: आईटीसी का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) 18,315.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,18,555.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 2,873.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,66,210.02 करोड़ रुपये रहा.
सप्ताह के दौरान यहां भी बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 2,224.64 अंक या 7.46 प्रतिशत टूट गया. (रॉयटर्स)
सप्ताह के दौरान यहां भी बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 2,224.64 अंक या 7.46 प्रतिशत टूट गया. (रॉयटर्स)
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह 2,82,548.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और कोटक महिंद्रा रहीं. बीते सप्ताह कोरोनावायरस (Coronavirus) की मार से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान यहां भी बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 2,224.64 अंक या 7.46 प्रतिशत टूट गया.
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 61,614.15 करोड़ रुपये घटकर 6,20,794.53 करोड़ रुपये रह गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 50,199.49 करोड़ रुपये घटकर 4,46,065.35 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 49,332.07 करोड़ रुपये घटकर 2,18,021.18 करोड़ रुपये रह गया.
एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 44,102.26 करोड़ रुपये घटकर 2,59,703.22 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 34,691.74 करोड़ रुपये घटकर 1,85,436.82 करोड़ रुपये पर आ गया.
TRENDING NOW
इन्फोसिस के मूल्यांकन में 28,996.74 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,49,342.72 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 13,611.62 करोड़ रुपये घटकर 2,31,288.35 करोड़ रुपये रह गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस रुख के उलट आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 18,315.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,18,555.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 2,873.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,66,210.02 करोड़ रुपये रहा.
शीर्ष दस की सूची में क्रमश: आरआईएल टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.
11:10 AM IST