अनिल सिंघवी ने आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फ्यूचर्स पर दी बिकवाली की राय, जानिए क्यों
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ्यूचर्स (State bank of india) के एनपीए (NPA) में बड़ा अंतर देखने को मिला है, जिसके चलते बुधवार को शेयर बाजार (Share market) में भी एसबीआई लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.
SBI फ्यूचर्स पर दी बिकवाली की राय. (Source:Zee business)
SBI फ्यूचर्स पर दी बिकवाली की राय. (Source:Zee business)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ्यूचर्स (State bank of india) के एनपीए (NPA) में बड़ा अंतर देखने को मिला है, जिसके चलते बुधवार को शेयर बाजार (Share market) में भी एसबीआई लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी एसबीआई फ्यूचर्स (SBI) में बिकवाली की सलाह दी है. अगर आपके पास भी एसबीआई का शेयर हैं तो इसमें बिकवाली कर नुकसान से बचा सकते है.
मॉर्गन स्टेनली ने दी बिकवाली की सलाह
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एनपीए में 11,000 करोड़ का बड़ा डायवर्जन देखने को मिला है, जिसके कारण यह शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट (Morgan Stanley Report) के मुताबिक भी एसबीआई में बिकवाली करने की सलाह दी गई है. फिलहाल मॉर्गन स्टेनली ने एसबीआई के शेयर पर 300 रुपए का टारगेट दिया है.
#AajKaHero | जानिए अनिल सिंघवी ने आज किस खबर के चलते दी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फ्यूचर्स पर बिकवाली की राय। @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/94AKcsDNOn
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 11, 2019
SBI
शेयर प्राइस - 314.50 रुपए
टारगेट प्राइस- 305/300 रुपए
स्टॉपलॉस - 320 रुपए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शेयर बाजार को दी जानकारी
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीते वित्त वर्ष के फंसे कर्ज (एनपीए) में करीब 12,000 करोड़ रुपये का अंतर पाया गया है. एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किए गए आकलन के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में एसबीआई का सकल एनपीए 1,84,682 करोड़ रुपये था. यह बैंक द्वारा दिखाए गए 1,72,750 करोड़ रुपये के सकल एनपीए से 11,932 करोड़ रुपये अधिक है.
10:22 AM IST