आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव, जानें सर्राफा बाजार में कितनी है 10 ग्राम की कीमत
सोने और चांदी में पिछले कई दिनों से चल रहे बड़े उतार-चढ़ाव के बाद आज सोना मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. रुपये के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लगा.
चीन के कमजोर उत्पादन आंकड़ों के सामने आने से भी सर्राफा कीमतों की तेजी को समर्थन मिला.
चीन के कमजोर उत्पादन आंकड़ों के सामने आने से भी सर्राफा कीमतों की तेजी को समर्थन मिला.
सोने और चांदी में पिछले कई दिनों से चल रहे बड़े उतार-चढ़ाव के बाद आज सोना मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सोने की कीमतों में महज 15 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 15 रुपए चढ़कर साथ 38,995 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा.
रुपये के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लगा. इससे पहले बुधवार को सोना 38,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 15 रुपए की मामूली तेजी आई. लेकिन, रुपए के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया. दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे अधिक मजबूत हो गया था.
चांदी का भाव भी चढ़ा
चांदी की कीमत भी 50 रुपए की तेजी के साथ 45,726 रुपए किलो हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों में तेजी रही. सोना का भाव 1,466.50 डॉलर प्रति औंस था तथा चांदी 16.97 डॉलर प्रति औंस था. उन्होंने कहा अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चिंता के कारण लगातार तीसरे दिन सर्राफा में सकारात्मक कारोबार हुआ और कीमतों में मजबूती आई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पटेल ने कहा कि हांगकांग में विरोध प्रदर्शन बढ़ने तथा चीन के कमजोर उत्पादन आंकड़ों के सामने आने से भी सर्राफा कीमतों की तेजी को समर्थन मिला.
06:27 PM IST