Stock to Buy: 50 रुपए से भी कम शेयर का भाव, ना कोई कर्ज, शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट को भी पसंद
Stock to Buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने निवेशकों के लिए एक बेहतरीन शेयर को ढूंढ निकाला है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में मुनाफा के बहुत तरीके हैं औऱ कई बार शेयर बाजार (Share Market) निवेशकों को पैसा कमाने का मौका भी देता है लेकिन पैसा कहां लगाना है, ये निवेशकों के लिए बड़ा सवाल है. ऐसे में मार्केट के एक्सपर्ट की राय बड़े काम आती है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और बेहतर शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. शेयर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने निवेशकों के लिए एक बेहतरीन शेयर को ढूंढ निकाला है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Shyam Century Ferrous Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि 2011 तक ये कंपनी एक्शन में नहीं थी लेकिन 2014 से कंपनी की बिजनेस तेजी से बढ़ा. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी मेघालय की है और नॉर्थ ईस्ट में कच्चे माल की अच्छी उपलब्धता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Shyam Century Ferrous Ltd - Buy
- CMP - 20.60
- Target - 24
🔸💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 25, 2022
आज Shyam Century Ferrous Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/3ILYCxbcDT@SandeepKrJainTS | @AnilSinghvi_ | @deepdbhandari
#StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/1P0luQRfvt
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स जानदार हैं. ये शेयर 8.5 के PE मल्टीपल पर काम करता है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. ये एक जीरो डेट कंपनी है. दिसंबर 2020 में कंपनी ने 2 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि दिसंबर 2021 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:26 AM IST