Stock to Buy: ऑटो कंपोनेंट सेक्टर से एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, खरीदारी के पीछे बताई ये वजह
Stock to Buy: मजबूत संकेतों के बीच शेयर बाजार में किस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं और कहां पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर पैसा लगा सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में मजबूत और दमदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबारी सेशन में डाओ और नैस्डेक में 1-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मजबूत संकेतों के बीच शेयर बाजार में किस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं और कहां पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन ने किस शेयर मे पैसा लगाने की दी सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Sansera Engineering को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये एक ऑटो एंसीलिरी सेक्टर का स्टॉक है. मार्केट एक्सपर्ट ने यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Sansera Engineering - Buy
CMP - 729
Target Price - 790/810
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2022
आज Sansera Engineering को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/vY3DbaUXaA
Sansera Engineering में क्यों लगाएं पैसा
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में कंपनी ने कई सारे एनीशिएटिव्स लिए हैं. लिस्टिंग के बाद कंपनी में कई तरह के बदलाव देखे गए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि शेयर में अच्छा कंसोलिडेशन देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ऑटो कंपोनेंट बनाती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1981 से काम कर रही है. ये कंपनी लाइट व्हीकल सेगमेंट के लिए भी काम करती है. पिछले 5 साल के प्रॉफिट की CAGR 15 फीसदी है और सेल्स की CAGR 11-12 फीसदी है. शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 35-37 फीसदी है. कंपनी में पब्लिक शेयर होल्डिंग्स काफी कम है.
01:06 PM IST