खबरों के दम पर आज दिखेगा इन शेयरों में एक्शन, निवेशकों को है ये सलाह
शेयर बाजार (Indian Share market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर आज खासकर फोकस रखना चाहिए. इसमें कुछ शेयरों में तेजी आ सकती है. वहीं कुछ शेयरों में गिरावट भी आने की संभावना है.
इन शेयरों में आज तेजी आ सकती हैं. (Image Source: Zee business)
इन शेयरों में आज तेजी आ सकती हैं. (Image Source: Zee business)
शेयर बाजार (Indian Share market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर आज खासकर फोकस रखना चाहिए. इसमें कुछ शेयरों में तेजी आ सकती है. वहीं कुछ शेयरों में गिरावट भी आने की संभावना है. अगर आप भी शेयर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
जी बिजनेस की रिसर्स टीम ने आपके लिए कुछ शेयर निकाले हैं, जिनमें खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
जानें, खबरों के चलते आज किन शेयरों में रहेगी हलचल?#StockInNews @AnilSinghvi_ @poojat_0211 pic.twitter.com/9Ae5pPI5Gj
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2019
इन शेयरों में आ सकती है तेजी-
- Niit Tech में आज तेजी आ सकती हैं. बता दें कि कंपनी शेयर बायबैक पर विचार के लिए बोर्ड की बैठक होगी.
- इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर (Banking sector) में भी आज तेजी रह सकती है. शुक्रवार को भी बाजार में बैंकिग शेयरों में तेजी रही थी.
- आज से आरबीआई (RBI) का OMO शुरू होगा, जिसमें कुल 10 हजार करोड़ ट्रांजेक्शन होंगे. लॉन्ग टर्म बॉन्ड खरीदा जाएगा और शॉर्ट टर्म सिक्योरिटी को बेचा जाएगा.
- प्रिंस पाइप्स (Prince Pipes) का आईपीओ 2.21 गुना भरकर बंद हुआ है. इसके अलावा रिटेल हिस्सा 1.89 गुना भरा है.
- बीपीसीएल (BPCL) और एयर इंडिया (Air India) पर भी आज नजर रखनी चाहिए. इस स्टॉक्स पर अगले महीने EoI की बैठक होगी, जिसके चलते इन शेयरों में तेजी आ सकती है.
- आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank) भी आज फोकस में रहेगा. कार्वी डेटा मैनेजमेंट के गिरवी शेयर वापस लिए हैं.
- भारती इंफ्राटेल (Bharti Infratel) के शेयर में भी तेजी आ सकती है. इस शेयर पर भी नजर बनाकर रखनी चाहिए.
- केएफसी इंटरनेशनल लिमिटेड (KFC International Limited) को कुल 1502 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं, जिसके कारण इस शेयर में भी आज तेजी देखने को मिल सकती है.
- गेल (GAIL) के शेयरों में भी तेजी आ सकती है.
- इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में भी तेजी आ सकती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन शेयरों में आ सकती है गिरावट-
- जीएसके फार्मा (GSK Pharma) में एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी है, जिसके कारण इस शेयर में गिरावट आ सकती है.
- हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर में गिरावट आ सकती हैं इसलिए इस शेयर पर भी बाजार की नजर रह सकती है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Dec 23, 2019
09:45 AM IST
09:45 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़