Stocks in News: खबरों के लिहाज से ये शेयर दिखाएंगे दम, इंट्राडे में करा सकते हैं दमदार कमाई
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिल रहे है, अमेरिकी बाजारों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. अब ऐसे में ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
NGL Fine Chem Ltd के शेयर पर नजर रहेगी. NSE पर आज शेयर लिस्ट होंगे.
TCS के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे आएंगे.
MMTC के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी.
Marksans Pharma के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर बायबैक के प्रस्ताव के लिए बोर्ड की बैठक है.
Nazara Tech के शेयर पर नजर रहेगी. 3.28 करोड़ बोनस शेयर आज से लिस्ट होंगे.
IOC के शेयर पर नजर रहेगी. 470.7 करोड़ बोनस शेयर आज से लिस्ट होंगे.
✨ TCS, Tata Motors, Jubilant Food Works, Nazara Technologies समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 8, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही नतीजें?📊
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🟪 बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/aC7C2WnJje
M&M के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर के लिए नई कंपनी को मंजूरी मिल गई है.
Tata Motors के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. जून तिमाही में जेएलआर बिक्री 37 फीसदी घटकर 78825 यूनिट्स हो गई है.
Hindustan Zinc के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. हिस्सा बेचने के लिए सरकार ने नई बोलियां मंगाई हैं.
Vedanta के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. Athena छत्तीसगढ़ पावर को खरीदेगी.
Dr Reddy's के शेयर मे हलचल देखने को मिल सकती है. श्रीकाकुलम यूनिट को फॉर्म 483 जारी किया गया है.
Alkem Lab के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. इंदौर प्लांट में यूएसएफडीए ने प्री अप्रुवल जांच शुरू कर दी है.
Oberoi Realty के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. प्रोविजनल बुकिंग वैल्यू 170 करोड़ से बढ़कर 750 करोड़ रुपए हो गई है.
10:42 AM IST