Tata Technologies IPO की लिस्टिंग और ओपेक+ मीट से पहले तेल में तेजी; जानें बड़ी खबर, कहां है बाजार की नजर
आज बाजार की नजरें टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ की लिस्टिंग पर हैं. गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल की लिस्टिंग भी आज है.ओपेक प्लस की मीटिंग से पहले क्रूड ऑयल में तेजी चल रही है. सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
आज बाजार की नजरें टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ की लिस्टिंग पर हैं. साथ ही गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल की लिस्टिंग भी आज है. इसके अलावा, ओपेक प्लस की मीटिंग से पहले क्रूड ऑयल में तेजी चल रही है. सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
सीमित दायरे में कारोबार के बीच अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तरों के पास सपाट बंद हुए. डाओ 13 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 23 अंक गिर गया. GIFT निफ्टी 25 अंक चढ़कर 20,125 के ऊपर पहुंचा है. डाओ फ्यूचर्स करीब 80 अंक मजबूत हुआ है. निक्केई में 50 अंकों की नरमी आई है. देखें Live: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में जारी रहेगी जोरदार खरीदारी? कैसे हैं ग्लोबल संकेत? जानें अपडेट्स
TRENDING NOW
2.कमोडिटी रिपोर्ट
आज होने वाली ओपेक प्लस की बैठक से पहले कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 82 डॉलर के ऊपर चल रहा है. सोना 2045 डॉलर के पास 7 महीने की ऊंचाई पर कायम तो चांदी 3 महीने की ऊंचाई पर 25 डॉलर के पास सपाट चल रही है.
3. बॉन्ड यील्ड में गिरावट
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगातार तीसरे दिन फिसलकर ढाई महीने के निचले स्तर पर सवा चार परसेंट के पास आ गई है. डॉलर इंडेक्स में भी गिरावट हो रही है. इंडेक्स 103 के नीचे सुस्त चल रहा है.
4. IPO Listing
73 लाख से ज्यादा रिकॉर्ड आवेदन पाने वाली टाटा टेक्नोलॉजीज आज लिस्ट होगी. गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल की लिस्टिंग भी आज होगी.
5. MSCI Index
MSCI ग्लोबल इंडेक्स में टाटा मोटर्स DVR, टाटा कम्युनिकेशंस, इंडसइंड बैंक और Paytm समेत 9 कंपनियां शामिल हुईं. आज शाम बाजार बंद होने के बाद से बदलाव लागू होंगे.
6. Exclusive
ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर है कि आज रक्षा मंत्रालय की अहम बैठक में नौसेना को दूसरा स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर मिलेगा. तेजस फाइटर जेट खरीदने पर भी फैसला संभव है.
7. IDBI Bank Disinvestment
सरकार ने IDBI बैंक विनिवेश के लिए एसेट वैल्युअर्स की बोलियां दोबारा मंगाई. सरकार ने आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री का फैसला किया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने आरएफपी जारी करते हुए कहा कि परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ता पांच जनवरी तक अपनी बोली जमा कर सकते हैं. ये भी पढ़ें: IDBI Bank में विनिवेश की नई तैयारी शुरू, DIPAM ने फ्रेश बोली मंगाई
8. GDP Growth Data
आज शाम सितंबर तिमाही के GDP आंकड़े जारी होंगे. 6.8% ग्रोथ का अनुमान है. आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में तेजी बनी हुई है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही थी.
9. Assembly Elections Voting
आज तेलंगाना में सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट...देखिए पांच राज्यों का महाएग्जिट पोल सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर शाम 6 बजे से लगातार. पढ़ें: आज EVM में कैद हो रही है 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत, जानें वोटिंग टाइम से लेकर अन्य जरूरी बातें
08:47 AM IST