Tata Steel ने मुफ्त में दिए 1 शेयर के बदले 10 शेयर तो सरपट भागा स्टॉक, निवेशकों की हो गई चांदी
Tata Steel Stock Split: स्टॉक स्प्लिट के बाद टाटा स्टील के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये हो गई. Tata Steel का शेयर पिछले एक महीने में 23 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Tata Steel का मुनाफा 21% गिरा. (Reuters)
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Tata Steel का मुनाफा 21% गिरा. (Reuters)
Tata Steel Stock Split: टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 को शानदार तेजी दर्ज की गई. शेयर में तेजी स्टॉक स्प्लिट की वजह से आई है. 1:10 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट आज है. स्टॉक स्प्लिट के बाद निवेशकों Tata Steel के एक शेयर के बदले 10 शेयर मिले. Stock Split के बाद टाटा स्टील का शेयर 9 फीसदी तक बढ़ गया. बता दें कि इस साल मई में स्टॉक स्प्लिट करने घोषणा की थी और इसके लिए 29 जुलाई की तारीख तय की थी.
1 महीने में 23% से ज्यादा बढ़ा शेयर
स्टॉक स्प्लिट के बाद टाटा स्टील के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये हो गई. Tata Steel का शेयर पिछले एक महीने में 23 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस दौरान निफ्टी मेटल इंडेक्स (Nifty Metal index) में 15 फीसदी और निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty50 index) में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है.
निवेशकों को हुआ 10 हजार करोड़ से ज्यादा का फायदा
Tata Steel के शेयरों में तेजी से निवेशकों की चांदी हो गई है. एक दिन में उनकी दौलत 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई. गुरुवार को टाटा स्टील का शेयर 100.35 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 1,22,544.96 करोड़ रुपए था. आज शेयर 9 फीसदी चढ़ा. जिससे टाटा स्टील का मार्केट कैप बढ़कर 1,33,474.48 करोड़ रुपए हो गया. ऐसे में निवेशकों को 10,929.52 करोड़ रुपए का फायदा हुआ.
मई में मिली स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Tata Steel ने मई में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था. शेयरों के विभाजन के बाद जिस निवेशक के पास टाटा स्टील का एक शेयर है, उसके पास 10 शेयर हो जाएंगे. मतलब बिना खरीदे मुफ्त में 9 शेयर मिल जाएंगे. टाटा स्टील के बोर्ड ने मई में स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी थी. बोर्ड के मुताबिक, कैपिटल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाने, शेयरधारकों का आधार फैलाने और छोटे निवेशकों के लिए कंपनी के शेयर आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ये फैसला लिया गया.
जून तिमाही में मुनाफा 21 फीसदी गिरा
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Tata Steel का नेट प्रॉफिट 21 फीसदी गिरकर 7,714 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9768 करोड़ रुपए रहा था. Tata Steel की स्थापना 1907 में हुई थी. यह देश के शीर्ष चार इस्पात उत्पादकों में से एक है और कुल घरेलू इस्पात उत्पादन में लगभग 18 प्रतिशत का योगदान देता है.
01:52 PM IST