इन 20 शानदार कॉल्स से अपने पोर्टफोलियो को बनाएं मजबूत, मिलेगा ज्यादा फायदा
गुरुवार को किए गए वित्तमंत्री (FM nirmala Sitharaman) के ऐलान के बाद आज के सत्र में कई शेयरों में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल सकता है. आज के सत्र में अफोर्डेबल हाउसिंग वाली कंपनियां इसके अलावा मछुआरों और पशुपालन के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों पर फोकर रहेगा.
आईटी और मेटल स्टॉक्स पर आज रखें फोकस
आईटी और मेटल स्टॉक्स पर आज रखें फोकस
गुरुवार को किए गए वित्तमंत्री (FM nirmala Sitharaman) के ऐलान के बाद आज के सत्र में कई शेयरों में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल सकता है. आज के सत्र में अफोर्डेबल हाउसिंग वाली कंपनियां इसके अलावा मछुआरों और पशुपालन के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों पर फोकर रहेगा. आज इन कंपनियों में पॉजिटिव मूड देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fastmoney में आपके लिए 20 एक्शन वाले शेयर निकाले हैं. इन सभी शेयरों में आज निवेशकों को खरीदारी करनी है. इसके अलावा आईटी और मेटल स्टॉक्स (IT and metel stocks) में भी आज बाउंसबैक देखने को मिल सकता है.
संदीप के शेयर्स-
1. Cummins Ind - खरीदें
टारगेट प्राइस- 360 रुपए
स्टॉप लॉस- 345 रुपए
TRENDING NOW
2. ONGC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 78.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 75.3 रुपए
3. Oil India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 86.5 रुपए
स्टॉपलॉस- 83 रुपए
कारण - Cummins Ind में आज कुछ शॉर्ट कवरिंग का मूव आ सकता है. इसमें खरीदारी करें. इंट्राडे इंवेस्टर इस स्टॉक में 360 का टारगेट रखें. इसके अलावा क्रूड में कल जो उछाल बना है उसका असर आज ONGC और Oil India में देखने को मिल सकता है. ट्रेडिंग वाउंस के लिए आज टारगेट लेकर खरीदारी करें.
#FastMoney में देखिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल्स #ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/tynpiqqHYo
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2020
4. Apex Frozen - खरीदें
टारगेट प्राइस- 192 रुपए
स्टॉपलॉस- 184 रुपए
5. Water Base - खरीदें
टारगेट प्राइस- 101 रुपए
स्टॉपलॉस- 96 रुपए
कारण - Apex Frozen और Water Base पर नजर रखें. कल वित्त मंत्री ने जिस तरह से मछुआरों और पशुपालन करने वालों लोगों को राहत दी है. उसका असर यहां देखने को मिल सकता है. पुशपालन और मछुआरों से जुड़े जो भी कंपनी कारोबार करती है. उनमें आज सीधे तौर पर फायदा देखने को मिलेगा. इन दोनों ही स्टॉक्स में आज खऱीदारी करें.
6. Purvankara - खरीदें
टारगेट प्राइस- 529 रुपए
स्टॉपलॉस- 551 रुपए
7. Kolte Patil- खरीदें
टारगेट प्राइस- 861 रुपए
स्टॉपलॉस- 896 रुपए
8. HUDO - खरीदें
टारगेट प्राइस- 513 रुपए
स्टॉपलॉस- 534 रुपए
9. ACE - खरीदें
टारगेट प्राइस- 245 रुपए
स्टॉप लॉस- 255 रुपए
10. Kaveri Seeds - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1615 रुपए
स्टॉपलॉस- 1680 रुपए
कारण - इसके अलावा कल वित्त मंत्री ने जो अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम लाने की बात की है. उसका फायदा अफोर्डेबल हाउसिंग वाली कंपनी पर देखने को मिलेगा. इसका फायदा Purvankara, Kolte Patil और HUDO में दिखेगा. इसके अलावा ACE और Kaveri Seeds की डिमांड में कुछ रिवाइवल आ सकता है तो इस पर भी नजर रखें.
कुशल के शेयर्स -
1. Zensar Tech - खरीदें
टारगेट प्राइस- 86 रुपए
स्टॉप लॉस- 81 रुपए
2. AAvas Financiers - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1010 रुपए
स्टॉप लॉस- 950 रुपए
कारण - आज पहले दो स्टॉक्स नतीजों के लिहाज से हैं. Zensar Tech और AAvas Financiers के बढ़िया नंबर्स आए हैं तो यहां पर खरीदारी करके चलें.
3. SOBHA - खरीदें
टारगेट प्राइस- 220 रुपए
स्टॉप लॉस- 209 रुपए
4. Avanti Feeds - खरीदें
टारगेट प्राइस- 419 रुपए
स्टॉप लॉस- 398 रुपए
कारण - इसके अलावा सरकार ने माइग्रेंट वर्कर के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने का प्लान बनाया है. इसके हिसाब से शोभा आज के लिए काफी अच्छा लग रहा है. इसके अलावा अवंती फीड्स में भी तेजी रह सकती है.
5. Unichem Labs - खरीदें
टारगेट प्राइस- 131 रुपए
स्टॉप लॉस- 123 रुपए
कारण - Unichem Labs को यूएस से क्लीनचिट मिली है. उसका फायदा इनको आज के सत्र में मिलता हुआ दिखेगा. आज इस स्टॉक में भी खरीदारी करें.
6. Infosys - खरीदें
टारगेट प्राइस- 678 रुपए
स्टॉप लॉस- 646 रुपए
7. Mindtree - खरीदें
टारगेट प्राइस- 855 रुपए
स्टॉप लॉस- 820 रुपए
8. TCS - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1960 रुपए
स्टॉप लॉस- 1860 रुपए
9. Hindalco - खरीदें
टारगेट प्राइस- 120 रुपए
स्टॉप लॉस- 115 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. Tata Steel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 275 रुपए
स्टॉप लॉस- 262 रुपए
कारण - ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका में हालात सुधर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के कारण आज आईटी और मेटस स्टॉक्स सेंटीमेंटली पॉजिटिव रह सकते हैं. इसके साथ ही एक वाउंसवैक भी दिखा सकते हैं. इस लिहाज से आपको इंफोसिस, माइंडट्री, टीसीएस, हिंडाल्को और टाटा स्टील पर नजर रखनी है.
10:29 AM IST