Stocks to buy: टाटा स्टील, ओरिएंटल होटल समेत इन पांच शेयरों में 3 महीने के लिए करें निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अगले तीन महीने के लिए टाटा स्टील, ओरिएंटल होटल्स, कजारिया सिरामिक और Navin Fluorine जैसी कंपनियों में निवेश की सलाह दी है. किन स्तरों पर खरीदारी करनी है और कब बिकवाली करनी है, इसकी पूरी डिटेल जानिए.
Stocks to buy: बीते सप्ताह सेंसेक्स में 952 अंक और निफ्टी में 302 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस सप्ताह बाजार की नजर 21 सितंबर को फेडरल रिजर्व ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की बैठक पर है, जिसमें इंट्रेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड भी ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा कर सकता है. वर्ल्ड बैंक और IMF ने कहा कि अग्रेसिव होकर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने के कारण साल 2023 में मंदी की संभावना बढ़ रही है. इन तमाम परिस्थितियों के बीच ICICI Direct ने अगले तीन महीने के लिए पांच शेयरों में खरीदारी का मौका बताया है.
Kajaria Ceramics share target price
ICICI Direct ने 15 सितंबर को कजारिया सेरामिक (Kajaria Ceramics) में खरीदारी की सलाह दी थी. बीते सप्ताह यह शेयर 1237 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 1355 रुपए का है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा है. 15 सितंबर को इस शेयर में 65 रुपए (5.6 फीसदी) का भारी उछाल आया था. ब्रोकरेज ने 1180-1202 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह दी है और 1110 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
Tata Steel share outlook
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
13 सितंबर को टाटा स्टील (Tata Steel) में निवेश की सलाह दी गई थी. बीते सप्ताह टाटा स्टील का शेयर 106 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 125 रुपए रखा गया है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है. 105 से 108 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह दी गई है. गिरावट की स्थिति में 94 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं.
Oriental Hotels share target price
14 सितंबर को ब्रोकरेज ने Oriental Hotels में खरीदारी की सलाह दी थी. बीते सप्ताह यह शेयर 74 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 81 रुपए रखा गया है जो करीब 10 फीसदी का उछाल है. 14 सितंबर को ही इस शेयर में 6.35 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई थी. इस शेयर में एक सप्ताह में 12 फीसदी और तीन महीने में 37.19 फीसदी की तेजी आई है. गिरावट की स्थिति में 62.50 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 67-70 रुपए के दायरे में खरीदना स्मार्ट बाइंग होगा.
Navin Fluorine share outlook
Navin Fluorine International का शेयर बीते सप्ताह 4624 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 5070 रुपए का रखा गया है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले करीब 10 फीसदी की तेजी है. इस शेयर का सुझाव 12 सितंबर को दिया गया था. 16 सितंबर को आखिरी कारोबारी सत्र में इस शेयर में 183 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई. ब्रोकरेज ने 4400-4490 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह दी है. गिरावट की स्थिति में 4090 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस शेयर ने पिछले तीन महीने में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Mindtree शेयर आउटलुट
12 सितंबर को ब्रोकरेज ने माइंडट्री के शेयर में निवेश की सलाह दी थी. Mindtree का शेयर बीते सप्ताह 3111 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 3720 रुपए का रखा गया है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले करीब 20 फीसदी ज्यादा है. 3260-3310 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह दी गई थी. 2998 रुपए का स्टॉपलॉस रखा गया है. इस शेयर ने बीते सप्ताह दायरे को तोड़ दिया है. ऐसे में निवेशक थोड़ा इंतजार करें और इसकी मूवमेंट पर नजर डालें. 16 सितंबर को इस शेयर में 155 रुपए की भारी गिरावट आई थी. इस शेयर में एक सप्ताह में 6 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी और तीन महीने में 11 फीसदी की भारी गिरावट आई है.
01:14 PM IST