इन शेयरों में आपने भी लगाया है पैसा! कंपनियों से जुड़ी खबरें आज आपका कर सकती हैं नफा-नुकसान
Stock Market: डीएचएफएल भी फोकस में रहेगा. कंपनी का एक और डिफॉल्ट सामने आया है. कंपनी ने एनसीडी और कमर्शियल पेपर पर डिफॉल्ट किया है. कंपनी को इन पर 19 अगस्त तक 1571 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान करना था.
महानगर निगम लिमिटेड (एमजीएल) पर भी निवेशकों को खास फोकस करना चाहिए. (रॉयटर्स)
महानगर निगम लिमिटेड (एमजीएल) पर भी निवेशकों को खास फोकस करना चाहिए. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज कुछ शेयर खुद से जुड़ी खबरों और कंपनी के तिमाही नतीजों के मुताबिक चलेंगे. इन शेयर पर निवेशकों को आज खास तौर पर फोकस करना चाहिए. निवेशक आज टाटा मोटर्स पर नजर रखें. केयर ने कंपनी की रेटिंग घटा दी है. इसे डबल ए से घटाकर डबल ए माइनस कर दी है. यहां पर जेएलआर के कमजोर प्रदर्शन के चलते रेटिंग को कम किया गया है.
दूसरा शेयर है महानगर निगम लिमिटेड (एमजीएल), जिस पर निवेशकों को खास फोकस करना चाहिए. आज कुछ बड़े ब्लॉक डील होने की उम्मीद है. कंपनी में बीजी एशिया 10 प्रतिशत हिस्सेदारी 724 करोड़ रुपये में बेचेगी. कंपनी सात प्रतिशत डिस्काउंट पर हिस्सा बेचेगी. इसके लिए फ्लोर प्राइस 799 रुपये है. इसके अलावा
वोडाफोन-आइडिया एख शेयर है, जिस पर नजर बनाकर रखें. रविंदर टक्कर जो पिछले 25 सालों से कंपनी से जुड़े हैं, अब वो इस कंपनी के एमडी और सीईओ के तौर पर कमान संभालेंगे. इससे पहले पूर्व एमडी और सीईओ बलेश शर्मा का इस्तीफा सोमवार को मंजूर हो गया. उन्होंने निजी कारण से इस्तीफा दे दिया था.
#StockInNews | जानिए खबरों और नतीजों के दम पर आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन।@AnilSinghviZEE pic.twitter.com/rATCkYzB1C
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 20, 2019
TRENDING NOW
डीएचएफएल भी फोकस में रहेगा. कंपनी का एक और डिफॉल्ट सामने आया है. कंपनी ने एनसीडी और कमर्शियल पेपर पर डिफॉल्ट किया है. कंपनी को इन पर 19 अगस्त तक 1571 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान करना था. कुछ फंड एक्शन भी हुए हैं. हिंडाल्को में एलआईसी ने हिस्सेदारी 8.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 10.4 प्रतिशत कर दी है. इसके अलावा एलआईसी ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स में हिस्सेदारी 5.2 प्रतिशत से घटाकर 3.1 प्रतिशत कर दी है.
09:26 AM IST