Tata Group के इस स्टॉक को मिलेगी 'डबल इंजन' की पावर, Buy की सलाह; दिग्गज निवेशक दमानी में भी लगाया है पैसा
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के रिटेल शेयर Trent पर ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. Trent बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियो में लंबे समय से है.
Tata Group Stocks: भारतीय बाजारों में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में अच्छी-खासी रिकवरी देखने को मिली है. हालांकि, ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अगर पोर्टफोलियो में किसी क्वालिटी शेयर को शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप का रिटेल स्टॉक ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बेहतर आउटलुक के दम पर टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट (ICICI Direct Research) ने खरीदारी की सलाह दी है. Trent बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियो में लंबे समय से है. दमानी की कंपनी में 1.5 फीसदी होल्डिंग है. बाजार में भारी उथल-पुथल के बावजूद बीते 6 महीने में Trent के स्टॉक में करीब 33 फीसदी तेजी रही है.
Trent: स्टॉक में क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट का कहना है कि ट्रेंट की परफॉर्मेंस दमदार रही है. बीते पांच साल में स्टॉक के भाव में करीब 35 फीसदी CAGR की तेजी देखने को मिली है. महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में भी स्टॉक की परफॉर्मेंस दमदार रही और इंडस्ट्री में सबसे अव्वल परफॉर्मेंस के चलते ट्रेंट की वैल्युएशन प्रीमियम रहेगी. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1620 रुपये (SOTP वैल्युएशन) रखा है. यह टारगेट प्राइस 12 महीने के नजरिए से है. 17 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 1474 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव से आगे निवेशकों को करीब 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Trent: स्टॉक को मिलेगी डबल इंजन की पावर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टेंट के स्टॉक को 'डबल इंजन' की पावर मिलेगी. दरअसल, ट्रेंट के दो ब्रांड वेस्टसाइड और जुडियो (Westside+Zudio) का डबल इंजन ग्रोथ को रफ्तार देगा. FY23-24E के दौरान वेस्टसाइड और जुडियो के 227 स्टोर और जुड़ने का अनुमान है. कंपनी के पास 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की मजबूत लिक्विडिटी पोजिशन कैश और इन्वेस्टमेंट के तौर पर है. जोकि इसके पीयर्स के मुकाबले बेहतर है. ट्रेंट के लिए जुडियो लगातार ग्रोथ इंजन बना हुआ है. FY22-24E में इसकी 50% सीएजीआर की रेवेन्यू ग्रोथ रह सकती है. लॉन्ग टर्म में कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ 25 फीसदी सीएजीआर का लक्ष्य है. जून तिमाही (Q1FY23) में कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. सेल्स सालाना आधार पर 405 फीसदी बढ़कर 1653 करोड़ रुपये रही.
Trent: क्या है कंपनी का बिजनेस
टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंड भारत की प्रमुख रिटेलर है. यह अलग-अलग कंज्यूमर कैटेगरी (550+ स्टोर्स) में मौजूद हैं. इसके पोर्टफोलियो में वेस्टसाइड, जुडियो, स्टार, जारा जैसे ब्रांड्स (Westside, Zudio, Star, Zara) की मजबूत रेंज है. रिटेल कवरेज सेगमेंट में ट्रेंट सबसे तेजी से बढ़ती कंपनी है. इनमें वेस्टसाइड सबसे प्रॉफिटेबल बिजेनस रहा. कंपनी का करीब 72 फीसदी रेवेन्यू वेस्टसाइड से है. इसका फोकस प्राइवेट लेबल ब्रांड्स की बिक्री पर है. वहीं, जुडियो की सेल्स में 28 फीसदी हिस्सेदारी है. यह कंपनी का एक वैल्यू फैशन ब्रांड है, जो आने वाले दिनों में ग्रोथ को बड़ा बूस्ट देने वाला है.
Radhakishan Damani का है निवेश
बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने Trent Ltd. में निवेश किया है. दमानी की इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.5 फीसदी (5,421,131 इक्विटी शेयर) है. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. जून 2022 तिमाही में उन्होंने शेयरहोल्डिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया था. बता दें, ट्रेंट लिमिटेड के जरिए टाटा ग्रुप रिटेल बिजनेस ऑपरेट करता है. ट्रेंट में 5 अलग-अलग फॉर्मेट में स्टोर ऑपरेट करता है. फैशन रिटेल में Westside, Zudio (value fashion retail) और Zara JV (premium fashion retail) हैं. वहीं, स्टार बाजार जेवी के जरिए ट्रेंट फूड, ग्रॉसरी और डेली जरूरत सेगमेंट में हाइपरमार्केट ऑपरेट करता है. वहीं, लैंडमार्क स्टोर कंपनी का फैमिली एंटरटेनमेंट फॉर्मेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:08 PM IST