TCS: Q1 नतीजे अनुमान से कमजोर, शेयर 4% से ज्यादा टूटा, आगे स्टॉक में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी? चेक करें नया टारगेट
Tata Group Stock TCS: कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 5.2 फीसदी (YoY) बढ़ा है, लेकिन कंपनी का मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा है.
TCS ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.
TCS ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.
Tata Group Stock TCS: टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के नतीजे अनुमान के कमजोर रहे हैं. सोमवार के शुरुआती कारोबार में टीसीएस के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. TSC ने 8 जुलाई को अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 5.2 फीसदी (YoY) बढ़ा है. लेकिन कंपनी के मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की TCS के स्टॉक्स पर मिलीजुली राय है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TCS: क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TCS के नतीजों पर ब्रोकरेज हाउस CITI ने शेयर बिकवाली की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3130 रुपये से घटाकर 3015 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहे हैं, लेकिन मार्जिन्स कमजोर रहे. FY23E/FY24E का मार्जिन्स 25%/25.5% रहा. ब्रोकरेज को आगे डाउनग्रेड का अनुमान है.
Goldman Sachs ने TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 3738 रुपये से घटाकर 3678 रुपये कर दिया है.
जेफरीज (Jefferies) ने TCS के शेयर पर होल्ड की राय दी है. टारगेट 3140 रुपये से घटाकर 3070 रुपये कर दिया है. जेफरीज का कहना है कि कमजोर ग्रोथ और मार्जिन के लोकर कंपनी दबाव झेल रही है. ऑर्डर बुक भी सपाट दिखाई दे रहा है. 1QFY23 नतीजा सभी मोर्चों पर अनुमान से कमजोर रहा है. कंपनी की ग्रोथ इन्फोसिस से पीछे रहा है.
नोमुरा (Nomura) ने TCS पर Reduce की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 2910 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं, जेपी मॉर्गन की स्टॉक पर अंडरवेट की राय है और टारगेट 2800 रुपये प्रति शेयर है. UBS की टीसीएस पर Neutral की राय है. टारगेट 3570 रुपये है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टीसीएस पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 3,730 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी आगे की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. एडलवाइस सिक्युरिटीज (Edelweiss Securities) ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही इस पर टारगेट 5,000 रुपये प्रति शेयर है.
आट्रिशन का TCS पर असर
Q1FY23 में TCS का रिकॉर्ड 19.7% का अट्रिशन दर रहा है. इसके पहले भी चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 17.4% का अट्रिशन था. अगली तिमाही तक अट्रिशन दर घटने की कोशिश है. हालांकि, मार्जिन पर अगले कुछ तिमाहियों तक दबाव देखने को मिल सकता है.
TCS: कैसे रहे Q1FY23 नतीजे
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने शुक्रवार 8 जुलाई को अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने पहली तिमाही (Q1FY23) में सालाना आधार पर 5.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9,478 करोड़ रुपये दर्ज किया किया. हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 4.51 फीसदी घटा है. कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑपरेशन से कंसो रेवेन्यू 16.2 फीसदी की बढ़त के साथ 52,758 करोड़ रुपये रहा है. TCS ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.
10:32 PM IST