Tata Group का शेयर 1 साल में दे सकता है 22% का शानदार रिटर्न, ये फैक्टर देंगे स्टॉक को दम; चेक करें टारगेट
Tata Group Stock: ICICI डायरेक्ट ने टाटा ग्रुप (Tata Group) के कंजम्प्शन शेयर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का इनोवेशन और प्रीमियम कैटेगरी पर फोकस बढ़ा है.
Tata Group Stock: ग्लोबल बाजारों में आ रही रिकवरी का असर घरेलू शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. घरेलू बाजारों में निचले स्तर से तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजारी हो चुका है. निफ्टी ने भी 17,900 का लेवल पार कर लिया. इस बीच, जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के नतीजों के बाद कई स्टॉक्स खरीदारी के लिहाज से अच्छी वैल्युएशन पर आए हैं. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने टाटा ग्रुप (Tata Group) के कंजम्प्शन शेयर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का इनोवेशन और प्रीमियम कैटेगरी पर फोकस बढ़ा है. इससे उसकी सेल्स और मार्जिन में तेजी देखने को मिलेगी. ऐसे में स्टॉक का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
Tata Consumer: 1 साल में 22% रिटर्न
आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च (ICICI Direct Research) ने टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी (Buy on Tata Consumer) की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 12 महीने के नजरिए से टारगेट 950 रुपये रखा है. 16 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 779 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
Tata Consumer: निवेशक क्या करें?
इक्विटी रिसर्च फर्म का कहना है कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर बीते पां साल में 4.7 गुना उछल चुका है. अगस्त 2017 में शेयर का भाव 164 रुपये पर था, जो कि अगस्त 2022 में 779 के लेवल तक पहुंच गया है. फूड बिजनेस में प्रीमियम ट्रेंड और बड़े साइज कैटेगरी पर फोकस करने की स्ट्रैटजी पॉजिटिव कदम है. ब्रोकरेज का कहना है कि पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर खरीदारी की राय है. साथ ही स्टॉक की वैल्यू 950 रुपये (55x FY24 earnings multiple) रखी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Consumer: कौन से ट्रिगर देंगे बूस्ट
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टाटा कंज्यूमर का टी बिजनेस मार्जिन पूरी तरह रिकवर हो चुका है और कंपनी का फोकस वॉल्यूम्स बढ़ाने पर है. इसी तरह, नमक सेगमेंट महंगाई की चुनौतियां कम हुई हैं, जिससे माार्जिन्स रिकवर होने के साथ-साथ वॉल्यूम में भी इजाफा हुआ है. भारतीय बाजार में कंपनी की सॉल्ट, टी, संपन्न, सोलफुल एंड टाटा क्यू में मजबूत इनोवेशन स्ट्रैटजी है इससे आने वाले समय में वॉल्यूम ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. स्टारबक्स को लेकर बात करें, तो ऑपरेटिंग मार्जिन्स में तेज रिकवरी के चलते मजबूत ग्रोथ नजर आ रही है. इससे प्रॉफिटेबिलिटी की संभावना है.
अप्रैल-जून 2022 तिमाही (Q1FY23) में हाई बेस के बावजूद कंपनी की सेल्स ग्रोथ 10.6 फीसदी रही. इसमें फूड बिजनेस की ग्रोथ 18.8 फीसदी रही. EBITDA 14.5% बढ़कर (YoY) 457.3 करोड़ रुपये पर रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.2 फीसदी उछलकर 276.7 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Tata Consumer: क्या है बिजनेस?
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) दुनिया की एक बड़ी FMCG कंपनी है. भारत, यूके, यूएस, कनाडा और कुछ अन्य दशों में चाय, कॉफी और अन्य ब्रेवरेजेज में कंपनी का मजबूत पोर्टफोलियो है. भारत में कंपनी नमक, दालें, मसाले और अन्य फूड प्रोडक्ट्स की भी बिक्री करती है. इसकी सब्सिडियरी NourishCo पैकेज्ड वाटर और अन्य ब्रेवरेजेज में है. स्टारबक्स के साथ कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है और भारत में इसे 275 स्टोर्स हैं. भारत में कंपनी के 2000 से ज्यादा डिस्ट्रिब्यूशन हैं, जिनकी 13 लाख आउटलेट्स तक पहुंच है. मार्च 2023 तक यह बढ़कर 15 लाख हो जाएंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:36 PM IST