Tata Group Stock: टाटा मोटर्स पर Macquarie बुलिश, टारगेट बढ़ाया; राकेश झुनझुनवाला का है पसंदीदा शेयर
Tata Group Stock: टाटा मोटर्स में शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया है. टाटा ग्रुप की इस ऑटो कंपनी में झुनझुनवाला की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
टाटा ग्रुप की इस ऑटो कंपनी Tata Motors में राकेश झुनझुनवाला की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. (Representational Image)
टाटा ग्रुप की इस ऑटो कंपनी Tata Motors में राकेश झुनझुनवाला की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. (Representational Image)
Tata Group Stock: जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच दुनियाभर में बढ़ती ब्याज दरों से ग्लोबल बाजारों में उठापटक देखी जा रही है. इसका असर घरेलू शेयर बाजारों में भी हो रहा है. घरेलू शेयर बाजार बीते एक महीने में करीब 5 फीसदी टूट चुके हैं. इस बीच, बाजार में आए हालिया करेक्शन में कुछ क्वालिटी शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें से एक स्टॉक टाटा ग्रुप (Tata Group) का टाटा मोटर्स (Tata Motors Ltd) है. स्टॉक अभी अपने रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) टाटा मोटर्स पर बुलिश बना हुआ है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. टाटा मोटर्स में शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. टाटा ग्रुप की इस ऑटो कंपनी में झुनझुनवाला की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Motors: 18% उछल सकता है स्टॉक
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 473 से बढ़ाकर 491 कर दिया है. 29 जून 2022 को स्टॉक 417 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्टॉक में करीब 18 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 23 फीसदी बढ़त पर है.
Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्टॉक
Tata Motors दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्टॉक रहा है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में बढ़कर 1.2 फीसदी (39,250,000 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 33 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,753.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
10:37 PM IST