Tata Group के इस शेयर में बनेगा तगड़ा मुनाफा! Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, बढ़ाया टारगेट; झुनझुनवाला ने भी किया है निवेश
Tata Group Stock: टाइटन कंपनी (Titan company Ltd) शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का दमदार स्टॉक रहा है. झुनझुनवाला की टाइटन में फिलहाल 5.1 फीसदी होल्डिंग है.
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 शेयर हैं.
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 शेयर हैं.
Tata Group Stock: टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) के जून 2022 तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू भी डबल से ज्यादा उछला है. टाइटन के स्टॉक्स में सोमवार (8 अगस्त) के शुरुआती कारोबारी सेशन में तेजी आई. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस Titan के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर इक्विटी रिसर्च फर्म्स ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के अप्रैल-जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के नतीजे बेहतर रहे हैं. वॉचेज और आईवियर सेगमेंट का मार्जिन्स बेहतर रहा. टाइटन शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का दमदार स्टॉक है. झुनझुनवाला की टाइटन में फिलहाल 5.1 फीसदी होल्डिंग है, जिसकी मार्केट वैल्यू 10 हजार करोड़ से ज्यादा है.
Titan: ₹3119 तक जा सकता है भाव
पहली तिमाही (Q1FY23) के नतीजों के बाद JP Morgan ने Titan की रेटिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है. साथ ही टारगेट 2,400 से बढ़ाकर 2,800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे दमदार और उम्मीद से बेहतर रहे हैं. ब्रोकरेज ने FY23/24E के लिए EPS 6 फीसदी बढ़ा दिया है. FY19-24E Revenue/EPS की ग्रोथ 16%/18% सीएजीआर रहने का अनुमान है.
मैक्वायरी ने टाइटन पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 2,800 से बढ़ाकर 2,900 रुपये प्रति शेयर किया है. मैक्वायरी का कहना है कि पहली तिमाही में वॉच/आईवियर सेगमेंट से मार्जिन्स बेहतर रहे हैं. कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी का ज्वैलरी डिमांड पर कोई असर नहीं हुआ है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सिटी ने टाइटन ग्रुप के शेयर पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. साथ ही टारगेट 2890 से बढ़ाकर 2970 रुपये प्रति शेयर किया है. मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 2621 रुपये पर बरकरार रखा है.
एडवाइज सिक्युरिटीज ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 12 महीने के नजरिए से टारगेट 3119 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी सेगमेंट में कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर रही है. आईवियर और वॉचेज से मार्जिन्स दमदार रहा है. 5 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 2433 रुपये पर बंद हुआ था.
Titan: कैसे रहे Q1 नतीजे
टाइटन का पहली तिमाही (Q1FY23) में नेट प्रॉफिट 793 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में महज 61 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 3,249 करोड़ से बढ़कर 8,961 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का कहना है कि रेवेन्यू के लिहाज से यह दूसरी सबसे बेहतर तिमाही रही. पिछले दो वित्त वर्ष की पहली तिमाही पर कोविड के चलते झटका लगा था.
जून 2022 तिमाही के दौरान ज्वैलरी बिजनेस से कंपनी की इनकम 7600 करोड़ रही, जो Q1FY22 में 2,467 करोड़ (बुलियन सेल्स छोड़कर) थी. करीब 208 फीसदी की ग्रोथ रही. वॉचेज और वियरेबल्स सेगमेंट के लिए Q1FY23 सबसे बेस्ट तिमाही रही. कंपनी की इनकम सालाना आधार पर 292 करोड़ से बढ़कर 785 करोड़ रुपये हो गई. आईकेयर बिजनेस की इनकम 173 फीसदी बढ़कर 67 करोड़ से 183 करोड़ रुपये हो गई.
Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्टॉक
Tata Group का टाइटन दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्टॉक रहा है. जून 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की टाइटन होल्डिंग 5.1 फीसदी (44,850,970 इक्विटी शेयर) है, जिसकी मार्केट वैल्यू 10,911 करोड़ से ज्यादा है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 शेयर हैं, जिनकी 8 अगस्त 2022 को नेटवर्थ 31,220.9 करोड़ रुपये आंकी गई. राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
02:19 PM IST