इंट्राडे में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिला सकते हैं ये Super 6 Stocks, दांव लगाने से पहले देखें लिस्ट
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के Super 6 Stocks
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tech Mahindra
कंपनी ने मिले जुले नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 12116 करोड़ रुपए, 5.8% की तेजी
डॉलर रेवेन्यू - 160.8 करोड़ रुपए, 4.9% की तेजी
EBIT - 1604 करोड़ रुपए, 5.5% की गिरावट
मार्जिन - 13.2%
PAT - 1506 करोड़ रुपए, 10% की तेजी
Eicher Motors
अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 3193 करोड़ रुपए, 8.6% की तेजी
EBITDA - 757 करोड़ रुपए, 19.4% की तेजी
मार्जिन - 23.7%
PAT - 610 करोड़ रुपए, 16% की तेजी
21/Sh डिविडेंड का ऐलान
Bank of Baroda
अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए
NII - 21.2% की तेजी, 8611.7 करोड़ रुपए
मुनाफा - 1778.8 करोड़ रुपए
GNPA - 6.61 फीसदी
NNPA - 1.72 फीसदी
Domestic NIM - 3.14 फीसदी
Intl NIM - 1.88%
Global NIM - 3.08%
Ambuja Cement/ACC/Adani Ent
अडानी ग्रुप ने Holcim ग्रुप से अंबुजा और ACC सीमेंट की हिस्सेदारी खरीदी
Holcim ग्रुप की अम्बुजा सीमेंट में 63.19% हिस्सेदारी और ACC में 54.53% हिस्सेदारी
करीब ₹80 हजार करोड़ में हुई डील, ओपन ऑफर का भाव
अंबुजा सीमेंट- 385/sh (CMP:358.3, 7.5% प्रीमियम पर)
ACC- 2300/sh (CMP:2102.1, 9.4% प्रीमियम पर)
Delta Corp
कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के ऑर्डर पर लगाई रोक
NGT के आर्डर के तहत कंपनी को ऑफशोर कैसिनो 'Deltin Caravela' को बंद करना पड़ा था
PNC Infra
NHAI के साथ 2 HAM प्रोजेक्ट्स के लिए एग्रीमेंट किया
प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू करीब `2926 करोड़ है
09:11 AM IST