Expert Stocks: विकास सेठी के दो सदाबहार शेयर दिलाएंगे तगड़ा रिटर्न, जानिए शॉर्ट टर्म के लिए क्या है TGT
चीन की ई-बस बनाने वाली कंपनी BYD के साथ ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक की पार्टनरशिप है. बता दें कि ई-बस बनाने के लिहाज से BYD दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है. BYD में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का भी बड़ा निवेश है.
भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सुबह बाजार में सपाट कारोबार हुआ, लेकिन अंत में भारी गिरावट हावी हो गई. निफ्टी 17000 और सेंसेक्स 57100 के अहम स्तरों के नीचे आ गए हैं. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक 3550 से ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से करीब 2370 शेयर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी में सबसे ज्यादा गिराने वाले शेयरों में डिविज लैब का शेयर 5 फीसदी की भारी गिरावट से साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, इस गिरावट में भी खरीदारी के मौके हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों के लिए दो शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
ई-बस बनाने वाली कंपनी पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने कैश मार्केट से ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (olectra greentech) पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी में इलेक्ट्रिक बस बनाने का कारोबार है. कंपनी की कुल आय में 70 फीसदी हिस्सेदारी ई-बस के कारोबार की है. इसके अलावा बाकी 30 फीसदी आय कंपोजिट पॉलिमर इंसुलेटर बिजनेस से आती है. कंपनी को लगातार ऑर्डर मिलते रहते हैं, जिसमें राज्य सरकार समेत अन्य के ऑर्डर शामिल हैं.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2022
जानिए विकास सेठी ने आज #SBI और #OlectraGreentech को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/MubpVFOtI9
चीन की दिग्गज कंपनी के साथ पार्टनरशिप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीन की ई-बस बनाने वाली कंपनी BYD के साथ ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक की पार्टनरशिप है. बता दें कि ई-बस बनाने के लिहाज से BYD दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है. BYD में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का भी बड़ा निवेश है. ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक के फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी में 9 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों का है. पिछले 3 साल में PAT CAGR 47 फीसदी रहा है. शेयर 940 रुपए की ऊंचाई से काफी गिर चुका है. शेयर पर निकट अवधि के लिए 630 रुपए का टारगेट और 590 रुपए का स्टॉप लॉस है.
वायदा बाजार में SBI पसंद
विकास सेठी में अपना दूसरा शेयर वायदा बाजार से दिया है. इसमें उन्हें देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI के अक्टूबर फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय है. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के बैंक जिसमें HDFC BANK, ICICI BANK के मुकाबले SBI का वैल्युएशन काफी सस्ता है. नतीजे भी अच्छे रह सकते हैं. साथ ही पूरा बैंकिंग सेक्टर भी फोकस में है. सरकारी बैंक SBI के असेट क्वालिटी और बैलेंसशीट में सुधार भी हुआ है.
क्रेडिट ग्रोथ में सुधार से सपोर्ट
SBI जिन कंपनियों को कर्ज देती है उनके भी बैलेंसशीट में काफी सुधार हुआ है. इसके अलावा भारत में क्रेडिट ग्रोथ ग्रोथ देखने को मिल रहा है. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. साथ ही बैंकों के नतीजे भी अच्छे आने की संभावना है. SBI फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 540 और 545 रुपए का टारगेट है. शेयर पर स्टॉप लॉस 525 रुपए का होगा.
04:19 PM IST