Vedanta में होगी बंपर कमाई! स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 50% से ज्यादा रिटर्न के लिए दिया ये बड़ा टारगेट
Vedanta Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा स्टॉक पर सुपर बुलिश है और अगले एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का कायापलट शुरू होने वाला है.
Vedanta Stocks to Buy
Vedanta Stocks to Buy
Vedanta Stocks to Buy: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) के शेयर में गुरुवार (29 फरवरी) को अच्छा मूवमेंट है. कारोबारी सेशन के दौरान स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. एनॉलिस्ट मीट के बाद वेदांता ब्रोकरेज हाउस की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा स्टॉक पर सुपर बुलिश है और अगले एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का कायापलट शुरू होने वाला है.
Vedanta: ₹394 का लेवल करेगा टच
नुवामा (Nuvama) ने वेदांता पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 371 से बढ़ाकर 394 किया है. 28 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 262 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ सकती है. बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 15 फीसदी उछल चुका है. वेदांता का 52 वीक हाई 301 और लो 208 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 98,896 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. वहीं, ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने भी वेदांता पर 318 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Vedanta: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वेदांता (VEDL) की एनॉलिस्ट मीट के बाद हमारा पॉजिटिव नजरिया है. FY25 वेदांता के लिए ट्रांसफार्मेशन वाला साल रहना चाहिए. इसमें डेट में कमी आने, एल्युमीनियम व जिंक का प्रस्तावित इंटरनेशनल एक्सपेंशन पूरा होने और डीमर्जर व सभी बिजनेस वर्टिकल्स की लिस्टिंग के चलते वैल्यू अनलॉकिंग हो सकती है.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज के मुताबिक, मैनेजमेंट ने FY27 तक कर्ज कटौती में 3 अरब डॉलर का अनुमान रखा है. इसमें कर्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. Q1FY25E तक स्टील और आयरन ओर के मोनेटाइजेशन पहले स्टेप में पूरा होगा. इससे करीब 2 अरब डॉलर जेनरेट होने की उम्मीद है. इसके अलावा FY25E और FY26E में 40-40 रुपये डिविडेंड प्रति शेयर जारी कर सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:27 PM IST