Vedanta में होगी तगड़ी कमाई! 48% अपसाइड के लिए स्टॉक पर नया टारगेट; 6 महीने में मिला 75% रिटर्न
Vedanta Share Price: दमदार ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने वेदांता (Vedanta Share Price) पर 48 फीसदी तक अपसाइड का नया टारगेट दिया है. बीते 6 महीने में यह शेयर 75 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.
Vedanta Share Price
Vedanta Share Price
Vedanta Share Price: दुनिया की मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta) का शेयर जोरदार तेजी को तैयार है. कंपनी का फोकस ऑपरेशनल सुधार पर बना हुआ है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. दमदार ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने वेदांता (Vedanta Share Price) पर 48 फीसदी तक अपसाइड का नया टारगेट दिया है. बीते 6 महीने में यह शेयर 75 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.
Vedanta: ₹644 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने वेदांता पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही अगले 1 साल के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 644 रुपये रखा है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 448 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 48 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
नुवामा ने हाल ही में कंपनी के लागत घटाने और वैल्यू एडिशन के बारे में जानकारी ली. ब्रोकरेज की टीम ने वेदांता के प्लांट्स का विजिट किया. इसमें झारसुगुडा (ओडिशा) का एल्युमीनियम प्लंट और राजस्थान के दारिबा की जिंक माइन्स व स्मेल्टर शामिल है.
ब्रोकरेज का कहना है, FY26E तक कंपनी का जिंक प्रॉफिट एल्युमीनियम को पार कर जाएगा. FY26E EBITDA में दोनों सेगमेंट का योगदान करीब 84 फीसदी होगा. FY24 में यह 67 फीसदी है. ब्रोकरेज ने FY25E/26E EBITDA में 5%/6% बढ़ाया है. इस बीच, वित्त वर्ष 2025 के आखिर तक कंपिनयों के डीमर्जर को लेंडर्स की अनुमति मिल सकती है.
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने वेदांता पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 430 से बढ़ाकर 520 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस ऑपरेशनल सुधार पर है. एल्युमीनियम बिजनेस कंपनी की ग्रोथ को मजबूती देगा.
Vedanta: 6 महीने में 75% रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वेदांता के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर ने जोरदार तेजी दिखाई है. इस अवधि में शेयर का रिटर्न 60 फीसदी से ज्यादा रहा है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 75 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. बीते 3 महीने में शेयर 65 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 506.85 और लो 207.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.67 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:23 PM IST