स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल हुआ Ujjivan Small Finance Bank, जानें लॉन्ग टर्म टारगेट
Ujjivan Small Finance Bank को माइक्रोकैप इंडेक्स से हटाकर अब निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल कर लिया गया. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने अग्रेसिव टारगेट दिया है.
Ujjivan Small Finance Bank: विकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट का प्रेसर घरेलू बाजार पर दिखा. दरअसल फेडरल रिजर्व की तरफ जो मिनट्स जारी किया गया है उसमें महंगाई को लेकर अभी भी चिंता जाहिर की गई है और आने वाले समय में इंटरेस्ट रेट में और बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 19365 अंकों पर बंद हुआ.
लॉन्ग टर्म के लिए Ujjivan Small Finance Bank को चुना
FOMC Minutes के बाद FII, DII दोनों ने जमकर बिकवाली की. विदेशी निवेशकों ने 1511 करोड़ रुपए और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 314 करोड़ रुपए की बिकवाली की. बाजार के लिए 19250-19300 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट है. प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए स्मॉल फाइनेंस बैंक कैटिगरी से Ujjivan Small Finance Bank को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि इसके मर्जर का काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा. रिजल्ट अच्छे हैं. एक्सपैंशन तेज है. असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. इसके लिए लॉन्ग टर्म टारगेट 62 रुपए तक का दिया गया है जो वर्तमा सत्र से 30 फीसदी ज्यादा है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati @AnilSinghvi_ @AvinashGoraksha
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2023
https://t.co/B2HtZogwMD
Ujjivan Small Finance Bank अब स्मॉलकैप में शामिल
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक को लेकर एक बड़ा अपडेट है. Ujjivan Small Finance Bank को अब NSE ने NIFTY Smallcap 250 Index में शामिल करने का फैसला किया है. हालांकि, यह बदलाव 29 सितंबर 2023 से लागू होगा. अब तक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर Nifty Microcap 250 इंडेक्स का हिस्सा था. यह वह इंडेक्स है, जिसमें मार्केट कैप के लिहाज से 501-750 नंबर की कंपनियां होती हैं. ये कंपनियां Nifty 500 Index के बाद आती हैं, लेकिन NSE पर इसका ट्रेड होता है. यह कंपनी के लिए अच्छी बात है.
Ujjivan Small Finance Bank Share Performance
TRENDING NOW
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 48.5 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 52.25 रुपए और लो 13.50 रुपए है. इस स्टॉक ने जबरदस्त रैली दिखाई है. एक महीने में करीब 15 फीसदी, तीन महीने में 44 फीदी, इस साल अब तक 67 फीसदी और एक साल में 130 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Ujjivan Small Finance Bank Results
27 जुलाई को इस SFB ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. बैंक के प्रॉफिट में 60 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया. बैंक ने 324 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया जो अब तक किसी भी एक तिमाही में सबसे ज्यादा है. अपनी कैटिगरी में इसकी असेट क्वॉलिटी भी पीयर्स के मुकाबले मजबूत स्थिति में है. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का पहली तिमाही में ग्रॉस NPA ग्रॉस एडवांस का 2.62 फीसदी रहा. नेट NPA नेट एडवांस का 0.06 फीसदी रहा. जून तिमाही में NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम तिमाही आधार पर 7 फीसदी और AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 5 फीसदी बढ़ा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 10 बेसिस प्वाइंट्स की मजबूती दर्ज की गई.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 PM IST