Can Fin Homes, Hero MotoCorp समेत इन 7 शेयरों में बना लें स्ट्रैटजी; खरीदें, बेचें या होल्ड करें?
Top Global Brokerage Stocks: ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इनमें Can Fin Homes, L&T Finance Holdings, Newgen Software Technologies, Reliance Industries, Hero MotoCorp, Tata Motors, IPCA Labs जैसे शेयर शामिल हैं.
Top Global Brokerage Stocks: शेयर बाजार में हर दिन ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कंपनियों के नतीजे, कॉरपोरेट अपडेट्स या खबरों के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खास मूवमेंट बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस हर दिन ऐसे शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी करते हैं. इसमें ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्स में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह देते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में ग्लोबल ब्रोकरेज इन शेयरों पर रेटिंग और टारगेट की जानकारी देते हैं. आज हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन चुनिंदा शेयरों में Can Fin Homes, L&T Finance Holdings, Newgen Software Technologies, Reliance Industries, Hero MotoCorp, Tata Motors, IPCA Labs जैसे शेयर शामिल हैं.
Can Fin Homes
Morgan Stanley on Can Fin Homes (CMP: 818)
Maintain Equalweight, Target 640
Jefferies on Can Fin Homes (CMP: 818)
Maintain Buy, Target 850
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
L&T Finance Holdings
Morgan Stanley on L&T Finance Holdings (CMP: 133)
Maintain Equalweight, Target 105
Newgen Software Technologies
Jefferies on Newgen Software Technologies (CMP: 717)
Maintain Buy, Target raised to 860 from 680
Reliance Industries
Morgan Stanley on Reliance Industries (CMP: 2842)
Maintain Overweight, Target 3210
Goldman Sachs on Reliance Industries (CMP: 2842)
Maintain Buy, Target 2860
Hero MotoCorp
CLSA on Hero MotoCorp (CMP: 3097)
Upgrade to Reduce from Sell, Target raised to 3142 from 2708
Tata Motors
Morgan Stanley on Tata Motors (CMP: 621)
Maintain Overweight, Target 711
IPCA Labs
Nomura on IPCA Labs (CMP: 795)
Maintain Neutral, Target cut to 866 from 911
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:23 AM IST