Top stocks to buy: इस प्राइवेट बैंक शेयर में बनेगा मोटा पैसा! ब्रोकरेज दे रहे हैं खरीदारी की सलाह, 34% रिटर्न की उम्मीद
Top stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म प्राइवेट बैंक शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनका मानना है कि हायर मार्जिन सेगमेंट्स में बैंक का मार्केट शेयर बेहतर होने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में प्रॉफिटेबल ग्रोथ रहने की उम्मीद है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक के स्टॉक में सोमवार (5 दिसंबर) के कारोबार में उतार-चढ़ाव है. बैंक शेयर में इस साल अब तक करीब 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. ICICI बैंक के एनॉलिस्ट डे के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज फर्म प्राइवेट बैंक शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनका मानना है कि हायर मार्जिन सेगमेंट्स में बैंक का मार्केट शेयर बेहतर होने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में प्रॉफिटेबल ग्रोथ रहने की उम्मीद है.
ICICI Bank: 34% तक आ सकती है तेजी
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने ICICI बैंक पर ओवरवेट की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 1250 का रखा है. 2 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 931 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को करीब 34 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर 31 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि हायर मार्जिन सेगमेंट्स में आगे बैंक का मार्केट शेयर बेहतर होने की उम्मीद है. एंड टू एंड डिजिटल ऑर्गेनाइजेशंस बनने की ओर बैंक ने काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. अगले कुछ साल के दौरान बैंक की रीरेटिंग जारी रह सकती है.
गोल्ड मैन सॉक्स (Goldman Sachs) ने ICICI बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1075 रुपये का रखा है. उनका कहना है कि मैनेजमेंट ने सस्टनेबल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ का भरोसा. ग्रोथ के मौके भुनाने के लिए बैंक तैयार है. जेफरीज (Jefferies) ने ICICI बैंक पर 1150 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. मैक्वायरी ने ICICI बैंक शेयर पर 1050 रुपये के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म की सलाह दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल ने बैंक ICICI शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1150 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि टेक्नोलॉजी पर बैंक का फोकस ज्यादा है. बैंक इससे बैंकिंग को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है. बैंक और फिनटेक कंपनियों के बीच का अंतर कम हो गया है. नुवामा वेल्थ (Nuvama Wealth) ने ICICI शेयर पर 1115 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
52 हफ्ते के हाई पर शेयर
ICICI बैंक के शेयर का रिटर्न 2022 में अबतक करीब 22 फीसदी है. 6.58 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाला यह बैंक निवेशकों को सालभर में 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. शेयर का PE रेश्यो 23.43 है. शेयर ने 30 नवंबर 2022 को 52 हफ्तों का हाई बनाया और कारोबार के दौरान 958.20 रुपये का स्तर छुआ.
ICICI बैंक: कैसे रहे Q2 नतीजे?
सितंबर 2022 तिमाही के दौरान देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक (ICICI Bank) के प्रॉफिट में 37 फीसदी का सालाना उछाल आया. नेट इंटरेस्ट इनकम में 26.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बैंक के बैड लोन में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई. सितंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 7558 करोड़ रहा जो सितंबर 2021 में 5511 करोड़ रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 14787 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो एक साल पहले 11690 करोड़ रही थी. बैंक के ओवरऑल लोन पोर्टफोलियो में 23 फीसदी की तेजी आई है. डिपॉजिट्स में 12 फीसदी का उछाल आया है. बैंक के असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए में 22 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है और यह 3.19 फीसदी है. नेट एनपीए में भी गिरावट आई है और यह 0.61 फीसदी पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:47 PM IST