आज इन 10 शेयरों में दिखेगा सबसे तगड़ा एक्शन, ब्लॉक डील, QIP और खबरों के चलते रहेगी हलचल
Top 10 Stocks: ऐसे 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार है, जिनमें बिजनेस अपडेट, राइट्स इशू, ब्लॉक डील, QIP के चलते फोकस रहेगा.
Top 10 Stocks: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार को अच्छे कारोबार के संकेत हैं. हालांकि, कल की मुनाफावसूली के बाद आज देखना होगा कि बाजार ऊपरी स्तर पर बने रह पाते हैं या नहीं. लेकिन इस बीच आपको Top Stocks पर नजर रखनी है. तो ऐसे 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार है, जिनमें बिजनेस अपडेट, राइट्स इशू, ब्लॉक डील, QIP के चलते फोकस रहेगा.
1.PNB Housing
4.2% हिस्से का ब्लॉक डील संभव
Asia Opportunities Fund , General Atlantic हिस्सा बेच सकता है
Rs 773/Sh के फ्लोर प्राइस पर ब्लॉक डील ( CMP Rs 841.65 )
8% छूट पर ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील का आकार Rs 830 Cr संभव
2.RATEGAIN
प्री-ओपन में 17.5 Lk शेयरों के कई सौदे
प्री-ओपन में 1.49% इक्विटी का सौदा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
3.MAS finance
QIP इश्यू खुला, फ्लोर प्राइस Rs 301.31/Sh तय ( CMP Rs 311.9)
फ्लोर प्राइस CMP से 3.4% डिस्काउंट पे है
QIP Size Rs 700 cr
4.Religare Ent
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के ओपन ऑफर में अड़ंगा लगाने के मामले में सेबी का अंतरिम ऑर्डर
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज को RBI, IRDAI के पास 12 जुलाई तक अर्जी लगानी होगी
ओपन ऑफर की जानकारी देते हुए RBI , IRDAI से जरूरी मंजूरी लेनी होगी
कंपनी और बोर्ड को टेकओवर के नियमों के तहत ओपन ऑफर लाने में मदद करना होगा
5.Sun Pharma
दादरा प्लांट को US FDA से वार्निंग लेटर मिला
CGMP के उल्लंघन के मामले पर लेटर जारी
Current Good Manufacturing Practice ~ CGMP
6.SOM Distilleries
सोम डिसलरी पर MP सरकार की बड़ी कार्रवाई
बाल मजदूरी मामले में लायसेंस निलंबित
निगों से शराब बनवाने के मामले में शराब कंपनी सोम डिसलरी का लाइसेंस सस्पेंड
7.KEI Ind
19 जून, 2024 से कर्मचारियों द्वारा घोषित हड़ताल की वजह से प्रोडक्शन बंद
राखोली और चिंचपाड़ा स्थित प्लांट का ऑपरेशन आंशिक रूप से प्रभावित
अन्य प्लाटों में कोई हड़ताल नहीं है
हड़ताल के चलते कंपनी को प्रति दिन Rs 8 cr तक के नुकसान की आशंका
8.BRIGADE ENTERPRISES LTD.
इंफो पार्क कोच्चि में WTC टावर बनाने के लिए करार किया
इंफो पार्क कोच्चि में टॉवर बनाने के लिए `150 Cr का करार
WTC के तीसरे टावर को बनाने के लिए `150 Cr का करार किया
9.AWFIS Space Solutions ~ Mix Results ~ Good growth but margins decline
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
PROFIT 1.4 Cr Vs Loss of 13.8 Cr
REVENUE UP 45.2%
MARGIN 28.9% Vs 30%
10.Indus Tower ~ Block deal details
Bharti Airtel bought 2.7cr (1%) shares at 320/share
Authum Investment bought 1.49 cr (0.55%) shares at Rs 321.81 per share
SBI mutual fund, AL Amin investments & Ghisallo capital also bought stake
09:18 AM IST