This Diwali to Next Diwali: पैसा इकट्ठा करें और इस दिवाली इन 5 स्टॉक में करें निवेश, अगली दिवाली तक 130% का रिटर्न संभव
This Diwali to Next Diwali: आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के ऐनालिस्ट ने इस दिवाली फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोल इंडिया जैसे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. अगली दिवाली तक इन शेयरों में 130 फीसदी तक की तेजी संभव.
This Diwali to Next Diwali: आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस समय सेंसेक्स में करीब 600 अंकों का उछाल है. हालांकि, महंगाई, मंदी और सेंट्रल बैंकों की तरफ से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के कारण शॉर्ट टर्म में बाजार पर दबाव रह सकता है. ऐसे में निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी जाती है. दिवाली का पर्व नजदीक आ गया है. इस मौके पर हर किसी को फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए. अगर आप अगले एक साल के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता की तरफ से पांच स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी गई है. अगली दिवाली तक ये स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं.
Federal Bank में 77 फीसदी की तेजी संभव
अनुज गुप्ता ने Federal Bank में अगले एक साल के लिए निवेश की सलाह दी है. अगली दिवाली तक यह शेयर 230 रुपए तक जा सकता है. इस समय यह शेयर 133 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 77 फीसदी ज्यादा है. स्टॉप लॉस 68 रुपए का मेंटेन करना है. इस शेयर के लिए 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 78 रुपए और उच्चतम स्तर 133 रुपए है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है.
अन्य ब्रोकरेज की रिपोर्ट
तमाम ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. आईसीआईसीआई डायरेक्ट और आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने 155-155 रुपए का टार्गेट दिया है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने 150 रुपए, शेयरखान ने 155 रुपए और यस सिक्यॉरिटीज ने 165 रुपए का टार्गेट दिया है. बैंक का क्रेडिट ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर है.
IDFC First Bank में 78 फीसदी की तेजी संभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस लिस्ट में दूसरा नाम IDFC First Bank है. इस बैंक के लिए टार्गेट प्राइस 100 रुपए रखा गया है. इस समय यह शेयर 56 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर से 78 फीसदी ज्यादा है. 28 रुपए का स्टॉप लॉस मेंटेन करना है. 29 रुपए इस शेयर के लिए 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर और 56 रुपए उच्चतम स्तर है. इस साल यह शेयर एक रेंज में ट्रेड किया है. जून में यह शेयर 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर था. उसके बाद से इसमें लगातार तेजी आई है. बीते तीन महीने में इस शेयर में 62 फीसदी का उछाल आया है. मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 70 रुपए रखा है. बैंक के रिटेल डिपॉजिट में बीते तीन सालों में 5 गुना उछाल आया है. वित्त वर्ष 2019-2022 के बीत रिटेल लोन बुक का ग्रोथ 31 फीसदी सालाना रहा है.
Coal India में 110 फीसदी की तेजी संभव
Coal India के लिए अगली दिवाली का टार्गेट प्राइस 500 रुपए रखा गया है. इस समय यह शेयर 240 रुपए के स्तर पर है जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है. 139 रुपए 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले करीब 110 फीसदी ज्यादा है. 158 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है इस साल अब तक इस शेयर में 65 फीसदी की तेजी आई है. डोमेस्टिक कोल आउटपुट में इसका योगदान 80 फीसदी के करीब है. कंपनी राजस्थान में 1190 MW का सोलर प्रोजेक्ट लगाएगी. इसके अलावा कंपनी ने कोल गैसिफिकेशन (Coal Gasification) प्रोजेक्ट्स के लिए BHEL, IOCL और GAIL के साथ करार किया है. इन तीन कंपनियों के साथ तीन अलग-अलग समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया गया है.
Indian Oil में करीब 130 फीसदी की तेजी संभव
Indian Oil के लिए टार्गेट प्राइस 150 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 66 रुपए के स्तर पर है जो 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 65 रुपया के करीब है. उच्चतम स्तर 94 रुपया है. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले, करीब 130 फीसदी ज्यादा है. 28 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए सितंबर तिमाही भी घाटे वाला रह सकता है. कच्चे तेल की ऊंची कीमत और पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्थिरता से इन कंपनियों का घाटा बढ़ रहा है. हालांकि, मंदी की आहट से इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल सस्ता हो रहा है. ऐनालिस्ट का मानना है कि लंबी अवधि में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आएगी और पेट्रोल-डीजल प्राइस रिवीजन से कंपनी के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार होगा और शेयर में तेजी आएगी.
Ashok Leyland में 66 फीसदी की तेजी संभव
Ashok Leyland के लिए टार्गेट प्राइस 250 रुपए का रखा गया है, जबकि 99 रुपए का स्टॉप लॉस मेंटेन करना है. इस समय यह शेयर 150 रुपए के स्तर पर है. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले, 66 फीसदी ज्यादा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 169 रुपए और न्यूनतम स्तर 93 रुपए का है. इस साल अब तक इस शेयर में 22 फीसदी का उछाल आया है. बीपी वेल्थ ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 205 रुपए का रखा है. ब्रोकरेज फर्म प्रभूदास लीलाधर का अनुमान है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 287 फीसदी के उछाल के साथ 231 करोड़ रह सकता है. नेट सेल्स 87 फीसदी की तेजी के साथ 8333 करोड़ रह सकता है. EBITDA 296 फीसदी के उछाल के साथ 5333 करोड़ रह सकता है. सितंबर महीने में कंपनी के नेट सेल्स में 84 फीसदी की तेजी आई. कमर्शियल व्हीकल में 24 फीसदी की तेजी आई.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट ऐनालिस्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:01 PM IST