5G सर्विस लॉन्च के बाद टेलीकॉम शेयरों में 6% तक की तेजी, Airtel, तेजस नेटवर्क ऑलटाइम हाई पर
Telecom Stocks: 5G सर्विसेज की शुरुआत भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनीऑपरेटर भारती एयरटेल के साथ हुई. इसने दिल्ली, मुंबई और वाराणसी सहित आठ शहरों में 5G सर्विसेज शुरू की.
भारती एयरटेल चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है. (PTI)
भारती एयरटेल चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है. (PTI)
Telecom Stocks: सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी के बीच टेलीकॉम कंपनियों के स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान टेलीकॉम कंपनियों के स्टॉक में 6 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई क्योंकि सरकार ने शनिवार को देश में 5जी सर्विसेज (5G Services) लॉन्च की. देश का दूसरा बड़ा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का स्टॉक 815.35 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर को 5G टेलीफोनी सर्विसेज की शुरुआत की, जो मोबाइल फोन पर अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करने का वादा करती हैं.
5G सर्विसेज की शुरुआत भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनीऑपरेटर भारती एयरटेल के साथ हुई. इसने दिल्ली, मुंबई और वाराणसी सहित आठ शहरों में 5G सर्विसेज शुरू की. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के स्टॉक क्रमशः लगभग 2% और 4.5% बढ़कर 815.35 रुपये और 9.18 रुपये पर पहुंच गए.
6% तक चढ़े स्टॉक्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में भी उछाल आया. BSE पर इंट्रा-डे में HFCL, इंडस टावर्स (Indus Towers), तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) का स्टॉक्स 2.5-6% तक चढ़ा. टाटा ग्रुप समर्थित तेजस नेटवर्क्स का स्टॉक भी 699.7 रुपये प्रति शेयर के ऑलटाइम हाई स्तर को छुआ. टाटा ग्रुप की एक अन्य टेलीकॉम कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड लगभग 1.5% बढ़कर 105 रुपये प्रति शेयर हो गई. वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL का शेयर 1.5 फीसदी चढ़कर 22.05 रुपये पर पहुंच गया.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) का मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2023 के अंत तक 50 करोड़ स्मार्टफोन बेस में 5G स्मार्टफोन की संख्या 50% से ज्यादा हो जाएंगे. हालांकि, 5G सर्विसेज की कीमत 4G सर्विसेज के समान ही होनी चाहिए.
02:37 PM IST