TCS Buyback: Tata Group की कंपनी का बायबैक खुला, निवेशकों के पास 20% मुनाफा कमाने का मौका
TCS Buyback: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS का शेयर बायबैक 1 दिसंबर से खुल गया है. निवेशकों के पास इसमें पैसा कमाई का जबरदस्त मौका है. टाटा ग्रुप की कंपनी का बायबैक 7 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
TCS Buyback: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS का शेयर बायबैक 1 दिसंबर से खुल गया है. निवेशकों के पास इसमें पैसा कमाई का जबरदस्त मौका है. टाटा ग्रुप की कंपनी का बायबैक 7 दिसंबर को बंद हो जाएगा. TCS शेयर बायबैक 17000 करोड़ रुपए है, जिसमें कंपनी 4.09 करोड़ शेयर यानी 1.12% हिस्सेदारी का बायबैक करेगी. यह बायबैक टेंडर रूट से किया जा रहा. बता दें कि बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर, 2023 था.
20% मुनाफा कमाने का मौका
एक्सचेंज को दी जानकारी में TCS ने बताया कि बायबैक 4150 रुपए प्रति शेयर पर होगा, जोकि रिकॉर्ड डेट की तारीख के बंद भाव से 20% ऊपर है. 1 दिसंबर को BSE पर TCS का भाव 3500 रुपए है. इससे पहले टाटा ग्रुप की कंपनी ने 7 जनवरी को 18000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का ऐलान किया था, जिसमें 1.08% इक्विटी शेयरों का बायबैक किया. बीते 5 साल में TCS का यह पांचवां बायबैक है.
TCS: 5 साल में शेयर बायबैक
बायबैक का ऐलान बायबैक साइज (₹Cr) % of Equity
11 Oct 2023 17000 1.12%
7 Jan 2022 18000 1.08%
5 Oct 2020 16000 1.42%
12 June 2018 16000 1.99%
16 Feb 2017 16000 2.85%
TCS: 5 साल में शेयर बायबैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बायबैक का ऐलान बायबैक प्राइस (₹) बायबैक प्रीमियम
11 Oct 2023 4150 20%
7th Jan 2022 4500 16.8%
5 Oct 2020 3000 18.9%
12 June 2018 2100 20.3%
16 Feb 2017 2850 18.8%
12:58 PM IST