Tata Motors: डीमर्जर के एलान से स्टॉक पकड़ेगा टॉप स्पीड, सालभर में 125% रिटर्न; अब नोट करें अगला टारगेट
Tata Motors Share Price: डीमर्जर के इस ऐलान के बाद ब्रोकरेज हाउस Tata Group पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में 125 फीसदी रिटर्न दे चुका यह ऑटो शेयर आगे नई रफ्तार पकड़ने को तैयार है.
Tata Motors Share Price
Tata Motors Share Price
Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में तगड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है. देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. डीमर्जर के बाद नई लिस्टेड कंपनियों में Tata Motors के शेयरधारकों को दोनों कंपनियों के बराबर-बराबर शेयर मिलेंगे. कंपनी के इस ऐलान के बाद ब्रोकरेज हाउस Tata Group पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में 125 फीसदी रिटर्न दे चुका यह ऑटो शेयर आगे नई रफ्तार पकड़ने को तैयार है.
Tata Motors Share: क्या है अगला टारगेट
Morgan Stanley ने टाटा मोटर्स पर Overweight की राय बरकार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1013 रुपये रखा है. HSBC ने 920 के लक्ष्य के साथ टाटा मोटर्स पर होल्ड की राय दी है.
Macquarie टाटा मोटर्स पर Outperform की रेटिंग बनाए हुए हैं. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1028 रुपये का दिया है. वहीं, नोमुरा ने 1057 के लक्ष्य के लिए टाटा मोटर्स में खरीदारी की सलाह दी है.
TRENDING NOW
Tata Motors का 4 मार्च को स्टॉक 987 पर बंद हुआ था. बीते एक साल में यह शेयर करीब 125 फीसदी का दमदार रिटर्न निवेशकों के दे चुका है. 2023 में टाटा मोटर्स निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहा है. बीते 3 महीने में 40 फीसदी, 6 महीने में 60 फीसदी से ज्यादा और 1 महीने में 12.34 फीसदी रिटर्न दे चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3.28 लाख करोड़ रुपये है.
Tata Motors ने शेयर बाजार को बताया कि कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस और उससे संबंधित निवेश को एक कंपनी में रखा जाएगा. वहीं दूसरी कंपनी में पैसेंजर व्हीकल्स (PV), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) और जगुआर लैंड रोवर (JLR) सहित पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस और इससे संबंधित निवेश रहेंगे. कंपनी ने बताया कि इस कारोबार विभाजन को एनसीएलटी (NCLT) व्यवस्था योजना के जरिए लागू किया जाएगा.
Tata Motors: कंसोलिडेटेड आय का हिस्सा
तिमाही | PV(JLR शामिल) | CV |
Q1FY24 | 85245 Cr (83.4%) | 16991 Cr (16.6%) |
Q2FY24 | 85041 Cr (80.9%) | 20087 Cr (19.1%) |
Q3FY24 | 90454 Cr (81.8%) | 20123 Cr (18.2%) |
9MFY24 औसत EBITDA मार्जिन
JLR 15.8%
PV 6.1%
CV 10.4%
9MFY24 ब्लेंडेड औसत EBITDA मार्जिन
PV(JLR शामिल) 10.95%
CV 10.4%
Tata Motors: डीमर्जर में लगेगा 12-15 महीना
डीमर्जर से ग्राहकों को बेहतर अनुभव, कर्मचारियों को बेहतर बढ़ोतरी की संभावनाएं और शेयरधारकों को बेहतर मूल्य मिलेगा. डीमर्जर की योजना को आने वाले महीनों में मंजूरी के लिए कंपनी बोर्ड के सामने रखा जाएगा. इसके लिए शेयरधारकों, लेंडर्स और नियामकों से सभी जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं, जिसमें 12-15 महीने का समय लग सकता है.
Tata Motors Demerger: खास बातें
- Tata Motors दो लिस्टेड कंपनियों में डीमर्ज होगी.
- Tata Motors PV और CV कारोबार में बंटेगी.
- बोर्ड ने डीमर्जर को मंजूरी दी.
- शेयरधारकों को दोनों कंपनियों के बराबर शेयर मिलेंगे.
- डीमर्जर प्रक्रिया 12-15 महीने में पूरी होने की उम्मीद.
- डीमर्जर की प्रक्रिया NCLT के जरिए लागू होगी.
- 2021 से ही अलग-अलग CEO के अंतर्गत सभी कारोबार जारी हैं.
09:15 AM IST