नतीजों के बाद Tata Group का मल्टीबैगर भरेगा रफ्तार, ₹4354 तक जाएगा भाव; तुरंत खरीद लें
Tata Group Stock Titan Company Share: ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि ग्रोथ पर कंपनी का फोकस है. आउटलुक मजबूत बना हुआ है. बीते एक साल में इस स्टॉक में 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock Titan Company Share: टाटा ग्रुप का जेम्स कहलाने वाले स्टॉक टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश हैं. तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान कंपनी का मनाफा और EBITDA बढ़ा है. हालांकि, मार्जिन्स पर दबाव रहा. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि ग्रोथ पर कंपनी का फोकस है. आउटलुक मजबूत बना हुआ है. बीते एक साल में इस स्टॉक में 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
Titan Share Target Price: ₹4354 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4494 से घटाकर 4354 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में सेल्स 5 फीसदी और नेट प्रॉफिट 11 फीसदी उछला है. यह अनुमान से कमजोर रहा. ओवरऑल एबिटडा मार्जिन् 11.2 फीसदी रहा. यह अनुमान से 117bps नीचे रहा.
गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है. टारगेट 4125 से घटाकर 4075 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी परफॉर्मेंस मजबूत रही है. डिमांड में सुस्ती रही. लेकिन मैनेजमेंट को तेजी का भरोसा है. जेपी मॉर्गन ने 3950 के लक्ष्य के साथ 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. मैक्वायरी ने 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है. टारगेट 4000 रुपये रखा है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाइटन कंपनी पर 4100 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल ने 4,200 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Titan Q3FY24: कैसे रहे नतीजे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 9.4 फीसदी बढ़कर 1,040 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में प्रॉफिट 951 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में टाइटन कंपनी (Titan Company) का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 13,052 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 9.5% बढ़कर ₹1457 करोड़ हो गया. EBITDA मार्जिन 12.2% से घटकर 11.2% हो गया. त्योहारी तिमाही में उत्साहजनक उपभोक्ता मांग देखी गई, जिससे Q3FY23 के मजबूत आधार पर 24% की हेल्दी डबल डिजिट ग्रोथ हुई.
टाइटन के स्टॉक्स (Titan Share Price History) की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में यह शेयर 550 फीसदी उछल चुका है. बीते 5 साल में यह शेयर 240 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. शुक्रवार (2 फरवरी) को शेयर 3,615 पर सपाट बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:19 PM IST