Tata Motors: शानदार Q3 नतीजे के बाद स्टॉक भरेगा फर्राटा; BUY की सलाह, मिल सकता है 24% का तगड़ा रिटर्न
Tata Group Stock: दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा मोटर्स पर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते 2 साल में शेयर में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस अवधि में निवेशकों की वेल्थ दोगुनी हुई है.
(File Image: Reuters)
(File Image: Reuters)
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 2958 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की आय भी बढ़ी है. दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा मोटर्स पर पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते 2 साल में शेयर में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस अवधि में निवेशकों की वेल्थ दोगुनी हुई है.
Tata Motors: ₹516 का टारगेट
शेयरखान ने टाटा मोटर्स के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 516 रुपये रखा है. 25 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 418 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे निवेशकों को करीब 24 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 6 फीसदी की तेजी है. जबकि, बीते एक साल में स्टॉक में 15 फीसदी का करेक्शन है. बीते 2-3 साल में स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. 1 जनवरी 2021 को टाटा मोटर्स का भाव 186.50 रुपये पर था.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान का कहना है कि टाटा मोटर्स के तीसरी तिमाही (Q3FY23) के कंसॉलिडेटेड नतीजे उम्मीद से काफी अच्छे रहे हैं. कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रही. JLR का प्रदर्शन और घरेलू CV और PV बिजनेस की ग्रोथ से कंपनी को बूस्ट मिला है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का फोकस लगातार ग्रोथ हासिल करने पर है. Q3FY23 में फ्री कैश फ्लो और EBIT में मजबूत सुधार की उम्मीद है. कंपनी मैनेजमेंट प्रोडक्ट डिलिवरी, लॉन्चेज और कैपेक्स प्रोग्राम को लेकर पॉजिटिव है.
Tata Motors: कैसे रहे Q3FY23 के नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Motors ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. पिछले साल की समान अवधि में 1516 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 2958 करोड़ रुपये रहा.इस दौरान कंपनी की आय भी बढ़कर 88489 करोड़ रुपये रही. जो सालभर पहले की समान तिमाही में 72,229 करोड़ रुपये थी. तीसरी तिमाही में JLR की आय में भी 28% का उछाल देखने को मिला. यह दिसंबर तिमाही में £6.0 अरब रही. कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर सप्लाई और कमोडिटी कीमतों में स्थिरता से रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन सुधार और पॉजिटिव कैश डिलीवरी देखने को मिली.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:39 AM IST