Tata Group Stock: अगले दशहरा तक इस ऑटो शेयर में मिल सकता है 44% का तगड़ा रिटर्न, एक्सपर्ट ने कहा- मौका न गंवाए
Bhasin Ke Haseen Shares: महानवमी पर ज़ी बिजनेस के शो 'भसीन के हसीन शेयर' में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) नवरत्न स्टॉक्स में टाटा ग्रुप के ऑटो शेयर टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Group Stock: महानवमी के दिन (4 अक्टूबर 2022) शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी को देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार से ही बाजार मजबूत बना हुआ है. बैंकिंग, ऑटो शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. निफ्टी ने 17200 का लेवल फिर तोड़ दिया. बाजार में जारी इस शानदार रिकवरी के बीच ज़ी बिजनेस के शो 'भसीन के हसीन शेयर' में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने अपने 'नवरत्न शेयर' में टाटा ग्रुप के ऑटो स्टॉक टाटा मोटर्स (Tata Motors) को भी शामिल किया है. मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगले दशहरा तक यह शेयर निवेशकों को 44 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.
Tata Motors पर संजीव भसीन की राय
संजीव भसीन का कहना है कि इस समय यूरोप और चीन में दिक्कतें चल रही हैं. टाटा मोटर्स का ज्यादा बिजनेस खासकर लैंडरोवर का इन्हीं देशों में हैं. लेकिन, जेएलआर को छोड़ दें और कंपनी की कॉमर्शियल व्हीकल्स (CV) और लोकल लेवल पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) बिजनेस को देखें, तो दोनों ही बिजनेस में वैल्युएशन डिस्काउंट पर नजर आ रहा है. संजीव भसीन का कहना है, ''मुझे लगता है टाटा मोटर्स का भाव यहां से 50 फीसदी अपसाइड दे सकता है.''
उनका कहना है, चीन में एक बार कोविड जीरो होता है, तो वहां तेज रिकवरी आ सकती है. इसके अलावा, कंपनी यूरोप में ईवी को लेकर काफी फोकस कर रही है. हमें यह पता है कि जब भी कोई विवाद होता है, उसका समाधान निकलता ही है और उसके बाद ग्रोथ आती है. इसलिए चीन और यूरोपीय बाजार की संभावना में अगर आपको यह शेयर 399 या 400 के भाव पर मिल रहा है, तो यह मौका गंवाना नहीं चाहिए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भसीन का कहना है, ''मैनेजमेंट टाटा मोटर्स पर काफी ज्यादा बुलिश है. कंपनी डेट घटाने जा रहे हैं, इससे रिटर्न ऑन इक्विटी बेहतर होगी. कॉमर्शियल व्हीकल्स सेगेमेंट वो नंबर वन बनने जा रहे हैं. वहीं, पैसेंजर व्हीकल्स सेल्स अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर है. इसलिए इसमें 399-400 पर खरीदारी करनी चाहिए और अगले दशहरा तक के लिए मेरा टारगेट 575 रुपये है.''
'Bhasin Ke Haseen Shares'🔥
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2022
🔄💰 संजीव भसीन ने आज Tata Motors में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin #NavratriOnZee #ZeeBusiness LIVE 👉https://t.co/OhJI5bVOID pic.twitter.com/p7ozdXudse
Tata Motors: 26% डिस्काउंट पर शेयर
टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 26 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर स्टॉक ने 17 नवंबर 2021 को 536.70 रुपये का हाई बनाया था. स्टॉक का 52 हफ्ते का लो 335 रुपये (6 अक्टूबर 2021) रहा. बीते एक साल में शेयर में करीब 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, 2022 में अब तक यह शेयर 18 फीसदी टूट चुका है.
01:58 PM IST