Tata Group के इस कंजम्प्शन स्टॉक में होगी दमदार कमाई, मिल सकता है 22% का तगड़ा रिटर्न; देखें TGT
Tata Group Stock: टाइटन के स्टॉक ने 31 अक्टूबर 2022 को 2790 रुपये का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड बनाया. 6 दिसंबर 2022 को टाइटन के शेयर में शुरुआती सेशन में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के स्टॉक्स पर बाजार के निवेशकों की हमेशा नजर रहती है. टाटा ग्रुप के कई ऐसे क्वालिटी शेयर हैं, जो मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इन स्टॉक्स में निवेशकों की वेल्थ कई गुना बढ़ी है. ऐसा ही एक शेयर टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) है. बीते 6 महीने में शेयर 18 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. अभी इस शेयर में आगे भी निवेशकों को कमाई कराने का दम है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने टाइटन के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. टाइटन के स्टॉक ने 31 अक्टूबर 2022 को 2790 रुपये का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड बनाया. 6 दिसंबर 2022 को टाइटन के शेयर में शुरुआती सेशन में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
Titan: 22% की और तेजी मुमकिन
मैक्वायरी (Macquarie) ने टाइटन के शेयर पर आउटपरफॉर्म की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3200 रुपये रखा है. 5 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 2616 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव शेयर में आगे करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. स्टॉक में बीते एक साल की रिटर्न करीब 12 फीसदी रहा है.
स्टॉक का बीते 5 साल का रिटर्न चार्ट देखें, तो निवेशकों की दौलत दोगुनी से ज्यादा हो गई. पांच साल में टाइटन के शेयर ने करीब 221 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले स्टॉक में 1 लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 3.20 लाख रुपये होती.
Titan: कैसे थे Q2FY23 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी का 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33.7 फीसदी बढ़कर 857 करोड़ रुपये पर रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 641 करोड़ रुपये पर था. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 21.8 फीसदी (YoY) बढ़कर 8,730 करोड़ रुपये पर रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 7,170 करोड़ रुपये पर था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
11:45 AM IST