नतीजों के बाद Tata Group Stock बनेगा रॉकेट! तुरंत खरीदें; 1 साल में 200% रिटर्न के बाद नोट करें अगला टारगेट
Tata Group Stock: बीते 2 दिन में यहशेयर 23 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. दमदार नतीजों के दम पर स्टॉक में जोरदार तेजी है. हर पैरामीटर पर टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रंड के नतीजे शानदार रहे हैं.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के स्टॉक ट्रेंड लिमिटेड (Trent Ltd) में Q3 Results के बाद धुआंधार तेजी है. गुरुवार (8 फरवरी) को शेयर 9 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई (3,935.85) पर पहुंच गया. बीते 2 दिन में यह शेयर 23 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. दमदार नतीजों के दम पर स्टॉक में जोरदार तेजी है. हर पैरामीटर पर टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के नतीजे शानदार रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस स्टॉक पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 3 गुना रिटर्न दे चुका है.
Trent Share Price Target: ₹4,200 का भाव छुएगा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Trent पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4200 रुपये रखा है. 7 फरवरी 2024 को स्टॉक 3607.5 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने स्टॉक पर 3970 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है.
ट्रेंड लिमिटेड के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. यानी एक साल में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 3 लाख से ज्यादा हो गई है. बीते 6 महीने में शेयर 125 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. स्टॉक ने 5 साल में 11 गुना रिटर्न दिया है.
Trent में क्यों आई तेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे हर पैरामीटर पर दमदार रहे हैं. आय में 53% की बढ़त है. कंपनी का मुनाफा डबल हुआ है. मार्जिन्स 19% के आल टाइम हाई पर है. LFL आधार पर 10% की ग्रोथ दर्ज की गई. कंपनी ने तीसरी तिमाही में 50 Zudio stores और 5 Westside स्टोर्स जोड़े हैं.
तिमाही आधार पर आय, कामकाजी मुनाफा और मुनाफा रिकॉर्ड लेवल पर है. पिछले 5 सालो में आय में 31% से कम्पाउंडेंड ग्रोथ रही है. एग्रेसिव zudio के विस्तार के बाद भी मार्जिन्स ATH पर है. स्टार बाजार में 50% ओपरशिप, आय में 26% से ग्रोथ है. कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है. इस साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव होने की उम्मीद है. स्टॉक्स फिलहाल 85 x FY 25 और 70x FY 26 पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:33 PM IST