दौड़ने को तैयार Tata Group का दिग्गज शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹4000 के पार जाएगा भाव
Tata Group Stock: Titan झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में लंबे समय से शामिल है. मार्च तिमाही की शेयरहोल्डिंंग के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की टाइटन में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan Company) के शेयर में सोमवार (3 जून) को आधा फीसदी से तेजी है. एनॉलिस्ट मीट के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं. कंपनी मैनेजमेंट ने सभी सेगमेंट में दमदार ग्रोथ हासिल करने को लेकर भरोसा जताया है. नियर टर्म में चुनौतियां हैं. लॉन्ग टर्म में टाटा ग्रुप का यह शेयर शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. Titan झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में लंबे समय से शामिल है. मार्च तिमाही की शेयरहोल्डिंंग के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की टाइटन में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है.
Titan: ब्रोकरेज के टारगेट
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 4000 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाइटन ने एनॉलिस्ट मीट में कंपनी के ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन आउटलुक पर चर्चा की. कंपनी सभी सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ बनाए को लेकर पॉजिटिव है. कंपनी ने मीडियम टर्म के दौरान कोर-बिजनेस के लिए 15-20 फीसदी और इमर्जिंग बिजनेस (wearables, Taneira, international, fragrance, etc.) के लिए 30-40 ग्रोथ का अनुमान जताया है. हालांकि इस मीट में अहम प्वाइंट ज्वैलरी बिजनेस के लिए EBIT मार्जिंग गाइडेंस रहा. कंपनी ने करीब 12 फीसदी (11.5%-12.5% for consolidated) रखा है. पहले यह 12-13 फीसदी था.
ब्रोकरेज ने FY24-26 के दौरान 17% CAGR से बढ़ने का अनुमान जताया है. हालांकि ज्वैलरी का EBIT मार्जिन (standalone) अनुमान करीब 12 फीसदी रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने अर्निंग अनुमान FY25 के लिए 4 फीसदी और FY26 के लिए 3 फीसदी घटाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म ग्रोथ/मार्जिन में उतार-चढ़ाव हो सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म को लेकर किसी स्ट्रक्चरल बदलाव की संभावना नहीं है.
TRENDING NOW
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4,017 रुपये रखा है.
Goldman Sachs ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3950 से घटाकर 3800 किया है.
JP Morgan ने टाइटन पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 3850 रुपये रखा है.
Macquarie ने 4000 के लक्ष्य के साथ 'ओवरवेट' की सलाह बनाए रखी है.
CLSA ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह रखी है. टारगेट 4045 रुपये रखा है.
Titan Share Price History
टाइटन के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो लॉन्ग टर्म में निवशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल में शेयर 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. 3 साल में शेयर ने 92 फीसदी, 2 साल में 48 फीसदी और 1 साल में 15 फीसदी उछला है. BSE पर टाइटन का 52 वीक हाई 3,885 और लो 2,826.70 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.89 लाख करोड़ से ज्यादा है.
टाइटन लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास टाइटन की 5.4 फीसदी (47,483,470 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. इसकी वैल्यू 15,459 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:42 PM IST