Tata Group के मेटल स्टॉक में क्या बनेगा पैसा? Q1 नतीजों के बाद चेक कर लें पोर्टफोलियो
Tata Group Share: ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि टाटा स्टील के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. आगे मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा स्टील पर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
Tata Group Share: टाटा ग्रुप के मेटल कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के स्टॉक में मंगलवार (25 जुलाई) को शुरुआती सेशन में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कंपनी ने पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे जारी किए. खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा 93 फीसदी घटा है. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि टाटा स्टील के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा स्टील पर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. बीते एक साल में शेयर में करीब 25 फीसदी का उछाल रहा है.
Tata Steel: क्या है ब्रोकरेज के टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने टाटा स्टील पर 'आउटपरफॉर्म' की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. प्रॉफिटैबिलिटी बेहतर रही है. स्टैंडअलोन एबिटडा/टन 2000 रुपये घटकर (QoQ) 14,000 रुपये रहा. यूरोप में लगातार तीसरी तिमाही में नुकसान में रहे. प्रॉफिटैबिलिटी 96 डॉलर प्रति टन रही. कंपनी का नेट डेट 3000 करोड़ (QoQ) बढ़कर 71,400 करोड़ रुपये हो गया है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा स्टील पर 'इक्वलवेट' की सलाह दी है. टारगेट 110 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा है. हालांकि, कंसॉलिडेटेड EBITDA अनुमान से कम रहा. मैक्वायरी (Macquarie) ने 120 रुपये के लक्ष्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है. बता दें, टाटा स्टील का शेयर 24 जुलाई 2023 को 116 रुपये पर बंद हुआ था. बीते एक साल का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा है.
Tata Steel: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 93% घटकर 524.85 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने से उसका लाभ घटा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 7,714 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
जून तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 4.75% गिरकर 60,666.48 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की समान अवधि में यह 63,698.15 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) का व्यय बढ़कर 58,553.25 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 51,912.17 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:38 PM IST