Tata Group के 'पावर' स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग की अपग्रेड; 6 महीने में 48% आया रिटर्न, नोट करें अगला टारगेट

Tata Group Stock: टाटा पावर के दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने स्‍टॉक की रेटिंग अपग्रेड की है. गुरुवार की तेजी के बाद टाटा पावर 1 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली टाटा ग्रुप की छठी कंपनी बन गई.
Tata Group के 'पावर' स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग की अपग्रेड; 6 महीने में 48% आया रिटर्न, नोट करें अगला टारगेट

Tata Group stock

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power Company Limited) के स्‍टॉक्‍स में बीते 3-4 कारोबारी सेशन में स्‍टॉक में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. आज (8 दिसंबर) के कारोबार में भी शेयर हरे निशान में दिख रहा है और लगातार दूसरे दिन 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. इससे पहले बुधवार को शेयर 10 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा. कंपनी में जबरदस्‍त रिकैलिब्रेशन है. कंपनी हाई मार्जिन ग्रुप कैपिटल रिन्‍युएबल एनर्जी में मौके बनला रही है. गुरुवार की तेजी के बाद टाटा पावर 1 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली टाटा ग्रुप की छठी कंपनी बन गई. टाटा पावर के दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने स्‍टॉक की रेटिंग अपग्रेड की है.

Tata Power: क्‍या है अगला टारगेट

जेएम फाइनेंशियल ने टाटा पावर पर रेटिंग अपग्रेड कर BUY की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 350 रुपये रखा है. 7 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 325.80 पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर की रिकैलिब्रेटेड स्‍ट्रैटजी में हाई-मार्जिन ग्रुप कैपिटल RE (रिन्‍युएबल एनर्जी) के अवसर का लाभ उठाना, मौजूदा लो-वैल्‍यू बिजनेस, ब्राउनफील्‍ड पम्‍प्‍ड हाइड्रो स्‍टोरेज में एंट्री करना और डिस्ट्रिब्‍यूशन के अलावा ट्रांसमिशन बिजनेस का विस्‍तार करना शामिल है. ब्रोकरेज ने FY23-26E के दौरान Revenue/EBITDA/PAT CAGR का अनुमान क्रमश: 15%/23%/32% जताया है. कंपनी को बढ़ते एसेट बेस और बेहतर मार्जिन प्रोफाइल का फायदा होगा.

Add Zee Business as a Preferred Source

मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार

टाटा पावर लिमिटेड का मार्केट कैप गुरुवार को पहली बाद 1 लाख करोड़ के पार चला गया. यह टाटा ग्रुप की छठी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार हुआ है. गुरुवार को टाटा पावर का शेयर 11.03% की तेजी के साथ 326.60 रुपए के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप भी फिलहाल 1.04 लाख करोड़ रुपए के पार है. शुक्रवार कारोबार के दौरान भी टाटा पावर के शेयर ने 335.80 रुपए का 52 वीक हाई भी बनाया था।

टाटा पावर ने 2023 में अब तक 54% रिटर्न दिया है. बीते एक साल में कंपनी का शेयर करीब 45% चढ़ा है. शेयर का पिछले छह महीने का रिटर्न करीब 48 फीसदी है. टाटा पावर के अलावा टाटा ग्रुप की 1 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली अन्य कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और ट्रेंट ​​​​​​है.

(डिस्‍क्‍लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)

RECOMMENDED

आशुतोष ओझा

आशुतोष ओझा

Assistant Editor/Business Journalist

17 Years of Experience through Print and Digital Journalism. About 14 years of continuous journey in Business Journ

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6