Tata Group के मल्टीबैगर में कमाई का मौका! 5 साल में मिला 210% रिटर्न, Q1 नतीजों के बाद देखें अगला टारगेट
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप का यह शेयर Jhunjhunwala Portfolio में शामिल है. रेखा झुनझुनवाला के पास अभी 5.4 फीसदी होल्डिंग है. जून 2023 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की 'जेम्स' कहलाने वाली टाइटन (Titan Company) के शेयर में गुरुवार (3 अगस्त) के कारोबारी सेशन में मुनाफा वसूली देखने को मिली. शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. Titan ने बुधवार को अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा 2 फीसदी घटा है, जबकि रेवेन्यू में 24 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस Titan के शेयर पर बुलिश हैं. टाइटन टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर रहा है और यह लंबे समय से Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में शामिल है.
Titan Company: क्या हैं ब्रोकरेज के टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3325 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मार्जिन अनुमान से कम रहा लेकिन आउटलुक दमदार है. ब्रोकरेज ने FY24 और FY25 के आउटलुक में कोई खास बदलाव नहीं किया है. कंपनी ने FY27 तक ज्वैलरी रेवेन्यू 2.5 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. 20 फीसदी का सीएजीआर रह सकता है. 4 लाख करोड़ के मार्केट में करीब 7 फीसदी मार्केट शेयर है. इस तरह कंपनी के पास ग्रोथ हासिल करने का काफी अच्छा मौका है. टाइटन का ट्रैक रिकॉर्ड दमदार रहा है. अपने पीयर ग्रुप में आउटपरफॉर्म रहा है. शेयर प्रीमियम वैल्युएशन पर है.
नुवामा ने टाइटन कंपनी पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3425 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन अनुमान से कम रहा लेकिन गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं है. टाइटन का ज्वैलरी मार्जिन्स तिमाही दर तिमाही वॉलेटाइल रहा है. FY21 को छोड़कर FY19–23 के दौरान यह औसतन 13 फीसदी की दर से बढ़ा है. वहीं, एमके (Emkay) ने 3,000 के लक्ष्य के साथ शेयर में होल्ड करने की सलाह दी है.
Titan का शेयर 2 अगस्त 2023 को 2977 पर बंद हुआ था. 2023 में अब तक शेयर करीब 14 फीसदी उछल चुका है. वहीं, बीते एक साल का रिटर्न 21 फीसदी और 5 साल का 210 फीसदी से ज्यादा रहा है. टाइटन राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर में लंबे समय से शामिल. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो संभालती हैं. जून तिमाही के दौरान उन्होंने टाइटन में होल्डिंग 0.1 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर ली है.
Titan Company: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के टाइटन ने रिजल्ट (Titan Q1 Results) का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 777 करोड़ रुपए रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में यह 793 करोड़ रुपए का रहा था. सालाना आधार पर इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है. रेवेन्यू 24.4 फीसदी उछाल के साथ 11145 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 5.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1103 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन 310 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 9.9 फीसदी का रहा. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3210 रुपए और न्यूनतम स्तर 2269 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस की राय नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:19 PM IST