ये है TATA का पावर स्टॉक, नई खरीदारी की आई सलाह; 5 साल में 245% दिखा चुका है तेजी
Tata Group Share: टाटा ग्रुप की पावर सेक्टर की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने खरीदारी की सलाह दी है. टाटा पावर के जून तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज टाटा पावर पर बुलिश हुआ है.
Stocks to buy Tata Power
Stocks to buy Tata Power
Tata Group Share: टाटा ग्रुप की पावर सेक्टर की कंपनी टाटा पावर (Tata Power Company Ltd) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने खरीदारी की सलाह दी है. टाटा पावर के जून तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज टाटा पावर पर बुलिश हुआ है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. टाटा पावर को पहली तिमाही में मुनाफा 22 फीसदी उछला है. कंपनी की आय और कामकाजी मुनाफा भी उछला है. टाटा पावर का शेयर लंबी अवधि में मल्टीबैगर रहा है. 5 साल में करीब 245 फीसदी का रिटर्न रहा.
Tata Power: ₹265 का लेवल छुएगा
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा पावर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 265 रुपये कर दिया है. 10 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 237 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि मैथल पावर प्रोजेक्ट में कंपनी के पक्ष में रेगुलेटरी ऑर्डर रहा. वहीं मुंद्रा UMPP पर लोवर अंडर रिकवरी (करीब 102 करोड़ रुपये) और टाटा प्रोजेक्ट्स में स्टेक घटाकर हासिल हुए 235 करोड़ का तगड़ा लाभ कंपनी के लिए पॉजिटिव रहा.
ब्रोकरेज का कहना है कि मैनजमेंट को टाटा ग्रुप आरई कैपेसिटी से मजबूत ग्रोथ दिखाई दे रही है. FY24 के लिए 2.5 GW टारगेट है. कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 2,800 MW पम्प्ड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू किया है. इसके अलावा ओडिशा डिस्कॉम बिजनेस स्टेबल हुआ है आने वाली तिमाहियों में प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा पावर की कैपेसिटी की बात करें, तो इसकी 14,294 MW की क्षमता है. इसमें थर्मल क्षमता 8,860 MW है. विंड एनर्जी की क्षमता 835 MW, सोलर एनर्जी की 2,917 MW, हाइड्रो 880 MW और हाइब्रिड एनर्जी क्षमता 359 MW की है.
टाटा पावर का शेयर इस साल अब तक करीब 12 फीसदी उछल चुका है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न करीब 245 फीसदी रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 75 हजार करोड़ रुपये है. कंपनी पर कुल 37749 करोड़ रुपये का कर्ज है. जून तिमाही में कंपनी को 235 रुपये की एडिशनल कमाई हुई. टाटा पावर ने टाटा प्रोजेक्ट्स में अपनी हिस्सेदारी 47.78 फीसदी से घटाकर 30.81 फीसदी किया है. इसी के कारण कंपनी को 235 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
Tata Power: कैसे रहे Q1 नतीजे
टाटा पावर का जून 2023 तिमाही कंसोलिडेटेड मुनाफा 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 972 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 22 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा. इनकम 15213 करोड़ रुपये की रही. EBITDA 75 फीसदी उछाल के साथ 2944 करोड़ रुपये और मार्जिन 11.6 फीसदी से बढ़कर 19.4 फीसदी रहा.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंसोलिडेटड आधार पर PAT यानी नेट प्रॉफिट 29 फीसदी उछाल के साथ 1141 करोड़ रुपये का रहा. हालांकि, एक्सेस्पशनल आइटम को छोड़कर 906 करोड़ रुपये का रहा और इसमें 3 फीसदी की तेजी रही. रेवेन्यू में 2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 15003 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 43 फीसदी उछाल के साथ 3005 करोड़ रुपये रहा. लगातार 15वें तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में उछाल दर्ज किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:35 PM IST