Tata Group का मल्टीबैगर स्टॉक फिर कराएगा कमाई, खरीदें या बेचें? जानें Bull vs Bear का ट्रिगर
Trent के Bull vs Bear ट्रिगर्स पर नजर डालें तो दिलचस्प बातें नजर आती हैं. फिलहाल तो जो चुनौती है, वो ये है कि क्या स्टॉक में और ग्रोथ की संभावनाएं हैं, या फिर यहां बिकवाली की राय है.
Tata Group Stock Trent Share Price: दिग्गज टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Trent का स्टॉक मल्टीबैगर शेयर बन चुका है. इस स्टॉक में मोमेंटम भी दिखाई दे रहा है. हालांकि, स्टॉक 5,000 के लेवल के ऊपर निकल चुका है और अधिकतर ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से दिए गए लक्ष्य को हासिल कर चुका है. अगर ऐसे में इसके Bull vs Bear ट्रिगर्स पर नजर डालें तो दिलचस्प बातें नजर आती हैं. फिलहाल तो जो चुनौती है, वो ये है कि क्या स्टॉक में और ग्रोथ की संभावनाएं हैं, या फिर यहां बिकवाली की राय है.
Trent पर क्या है पॉजिटिव?
सबसे पहले तो ये Tata Group का स्टॉक है. 5 साल में करीबन 11 गुना चढ़ चुका है. कंपनी का कारोबार मजबूत है और लगातार स्टोर विस्तार से कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का अफोर्डेबल रिटेल स्टोर Zudio और प्रीमियम स्टोर Westside की पॉपुलैरिटी ने कंपनी को जबरदस्त सहारा मिला है. Zudio से बढ़िया ग्रोथ आई है. Westside और Star Bazaar भी बड़े सपोर्ट हैं. 31 मार्च, 2023 तक देश में Westside के 232, Zudio के 545 और Star Bazaar के 66 स्टोर्स हैं. स्टोर विस्तार के बाद भी कंपनी के मार्जिन में सुधार दर्ज हुआ है. Nuvama ने इसपर BUY की रेटिंग के साथ 5,365 का लक्ष्य रखा था.
Trent पर निगेटिव क्या है?
सबसे पहले तो महंगा स्टॉक है. TTM पर 120 और FY25 पर 90 के PE पर ट्रेड कर रहा है. EV/EBITDA 55x है, जोकि इसको जस्टिफाई नहीं कर रहा. उधर, कॉम्पटिटर कंपनी ABFRL सिर्फ 15x के EV/EBITDA पर है. साथ ही विस्तार की बात हो रही है तो कंपनी की ग्रोथ से ही विस्तार, तो विस्तार के बंद होने पर फिर किस आधार पर ग्रोथ दर्ज होगी? मैनेजमेंट ने भी खुद कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में Competitive intensity बहुत तेजी से बढ़ी है. लगातार स्टोर विस्तार से कैपेक्स बढ़ सकता है. इससे कंपनी के रिटर्न रेशियो पर असर पड़ेगा. साथ ही ये भी निगेटिव है कि स्टॉक ब्रोकरेज के सारे लक्ष्य से ऊपर जा चुका है.
क्या है मार्केट एक्सपर्ट्स की राय?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि इस स्टॉक में फ्रेश खरीदारी की राय नहीं है. इसमें BUY on Dips की ही राय है. ये अभी हाई पर चल रहा है. इसमें बड़ी उछाल भी आ चुकी है. जिन निवेशकों के पास ये स्टॉक है, उन्हें होल्ड करके रखना चाहिए, बाकि अगर मार्केट में करेक्शन आता है, तो इसमें खरीदारी की जा सकती है.
ICICI Securities के वाइस प्रेसिडेंट जय ठक्कर ने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर ट्रेंड पॉजिटिव है. स्टॉक को नीचे बड़ा सपोर्ट 4800 का मिलेगा. इसी लेवल पर स्टॉक पहले कंसॉलिडेट कर रहा था. स्टॉक अपट्रेंड में है. अगर टारगेट की बात करें तो 5250 का लेवल रख सकते हैं.
04:39 PM IST