Tata Group की इस IT कंपनी पर भरोसा बढ़ा, ब्रोकरेज ने किया स्टॉक टारगेट अपग्रेड, कहा - ₹4700 तक जाएगा
UBS ने जारी रिपोर्ट में बताया कि TCS की अट्रिशन दरों में गिरावट से ग्रॉस मार्जिन में उछाल का अनुमान है. ऐसे में अगले 4 से 6 तिमाहियों में 100 bps की ग्रॉस मार्जिन में बढ़त की उम्मीद है.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर दमदार फंडामेंटल के बेस पर तेजी दिखा रहे. बाजार की सुस्ती में भी IT सेक्टर फोकस में है. इसे टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS लीड कर रहा. क्योंकि कंपनी को लेकर पॉजिटिव आउटलुक हैं. ब्रोकरेज फर्म UBS ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट बढ़ा दिया है.
TCS पर ब्रोकरेज का अपग्रेड, होगा मुनाफा
UBS ने TCS पर जारी ताजा रिपोर्ट में स्टॉक पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट अपग्रेड किया है. इसे 4050 रुपए से बढाकर 4700 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक TCS इंडस्ट्री में आय ग्रोथ और मार्जिन के लिहाज से सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकता है. खासकर FY25/26 के लिए EPS अनुमान को 3%/9% से बढ़ा दिया है.
डील्स रैंप-अप का मिलेगा फायदा
EPS अनुमान बढ़ाने की वजह FY24 के शुरुआती 9 महीने में हुई डील्स है. इसमें BSNL, NEST, Aviva की बड़ी डील शामिल हैं. इसके रैंप-अप से आय ग्रोथ में अगले 12-18 महीनों में बड़ी ग्रोथ देखने को मिल मिल सकती है. डील रैंप-अप से कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है. साथ ही क्लाउड माइग्रेशन प्रोजेक्ट्स में फिर तेजी देखने को मिल रही, जिससे बढ़िया ग्रोथ संभव है.
BFSI सेगमेंट में रिकवरी संभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UBS ने जारी रिपोर्ट में बताया कि TCS की अट्रिशन दरों में गिरावट से ग्रॉस मार्जिन में उछाल का अनुमान है. ऐसे में अगले 4 से 6 तिमाहियों में 100 bps की ग्रॉस मार्जिन में बढ़त की उम्मीद है. खास बात यह है कि IT कंपनियों के लिए अहम BFSI सेगमेंट में रिकवरी होने से भी कंपनी को फायदा मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:35 AM IST