Suzlon Energy: बाजार खुलते ही रॉकेट हुआ स्टॉक, ₹42 के नए हाई पर पहुंचा भाव; 6 महीने में दिया 400% रिटर्न
Suzlon Energy Share Price: बाजार खुलते ही स्मॉल कैप स्टॉक सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Stock) के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही सुजलॉन का शेयर 3.7 फीसदी से ज्यादा का उछाल लेकर 42 रुपये पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया.
Suzlon Energy Share Price
Suzlon Energy Share Price
Suzlon Energy Share Price: बाजार खुलते ही स्मॉल कैप स्टॉक सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Stock) के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही सुजलॉन का शेयर 3.7 फीसदी से ज्यादा का उछाल लेकर 42 रुपये पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. बीते एक साल से शेयर में धुआंधार तेजी है. इससे पहले, बुधवार को सुजलॉन एनर्जी को S144 –3 MW सीरीज को RLMM लिस्टिंग को लेकर MNRE से मंजूरी मिली. शेयर बुधवार को अपर सर्किट में 40.57 रुपए (Suzlon Energy Share Price) पर बंद हुआ.
6 महीने में दिया 400% रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में अब तक (16 नवंबर 2023) का रिटर्न 418 फीसदी रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 412 फीसदी है. 2023 में स्टॉक का अब तक का रिटर्न 292 फीसदी रहा है. कंपनी ने हाल में अपने तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 32.6 फीसदी (YoY) बढ़ा है. BSE पर 16 नवंबर 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 57,016 करोड़ रुपये हो गया.
RLMM listing की मिली है मंजूरी
Suzlon Energy के S144 –3 MW सीरीज को MNRE यानी मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी से RLMM listing की मंजूरी मिली है. RLMM का मतलब रिवाइज्ड लिस्ट ऑफ मॉडल्स एंड मैन्युफैक्चरर कहते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह एक तरह की क्वॉलिटी सर्टिफिकेट होती है, जो विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित है. यह सुजलॉन को सक्सेसफुल कमर्शियलाइजेशन में सपोर्ट करेगा. कंपनी का कहना है कि S144 प्रोडक्ट की लिस्टिंग को मंजूरी सही समय पर मिली है. इस प्रोडक्ट को मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बता दें, यह एक विंड जेनरेटर है जिसमें रोटर का डायमिटर 144 मीटर का है. यह भारत का सबसे लंबा विंड टरबाइन है.
Suzlon Energy: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
मुंबई एयरपोर्ट पर Vistara Airlines के यात्रियों की 30 मिनट तक हुई चेकिंग, भारी सुरक्षाबल था मौजूद, जानिए क्या रही वजह!
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
सुजलॉन एनर्जी का सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 1417 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1430 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 32.6 फीसदी बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 169.7 करोड़ रुपये था. वहीं, EBITDA मार्जिन 400 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11.9 फीसदी से 15.9 फीसदी हो गया.
Suzlon ने बताया कि उसकी बैलेंस सीट अब डेट फ्री है. कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 1613 मेगावॉट की है. वित्त वर्ष की बाकी तिमाहियों के लिए कंपनी का फोकस ऑर्डर बुक के एग्जीक्यूशन पर है. बता दें, विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्लोबल स्तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:37 AM IST