2 दिन में 2 बड़े ऑर्डर, रॉकेट हुआ ये पावर स्टॉक; 4 महीने में दे दिया 180% से ज्यादा रिटर्न
Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर सुजलॉन ग्रुप ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को टेक ग्रीन पावर XI प्राइवेट लिमिटेड से विंड टरबाइन की 3 MW सीरीज के बड़े ऑर्डर मिले हैं.
Suzlon Energy Stock Price
Suzlon Energy Stock Price
Suzlon Energy Stock Price: विंड एनर्जी सेक्टर में देश की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में शुक्रवार (25 अगस्त) को 4.8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इससे पिछले कारोबारी सेशन 24 अगस्त को शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया था. सुजलॉन एनर्जी को O2 पावर प्राइवेट प्राइवेट लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह शेयर बीते एक साल से तगड़ा मूवमेंट बना हुआ है. पिछले 4 महीने का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो शेयर में 180 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
Suzlon Energy को 201.6 MW का मिला ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर सुजलॉन ग्रुप ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को टेक ग्रीन पावर XI प्राइवेट लिमिटेड से विंड टरबाइन की 3 MW सीरीज के बड़े ऑर्डर मिले हैं. टेक ग्रीन पावर O2 पावर प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है. इस डील के अंतर्गत सुजलॉन 64 विंड टरबाइन जेनरेटर्स इंस्टॉल करेगी. इसमें प्रत्येक की क्षमता 3.15 मेगावाट होगी. कुल क्षमता 201.6 MW होगी. यह प्रोजेक्ट 2025 तक शुरू हो सकता है. इस प्रोजेक्ट की कमिश्निंग के बाद कंपनी ऑपरेशन और मेन्टेनेंस सर्विसेज भी उपलब्ध कराएगी. इससे पहले गुरुवार को कंपनी ने 31.5 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी.
4.6% उछला शेयर, MCap 30 हजार करोड़ के पार
Suzlon Energy के शेयर में शुक्रवार को हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. कारोबारी सेशन में स्टॉक में 4.65 फीसदी तक का उछाल आया. शेयर ने 22.50 पर दिन का हाई बनाया. BSE पर 25 अगस्त को कंपनी का मार्केट कैप करीब 30,247.86 करोड़ रुपये हो गया. विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्लोबल स्तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है.
Suzlon Energy: 4 महीने में 180% रिटर्न
TRENDING NOW
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बीते एक साल में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न करीब 110 फीसदी रहा है. वहीं, बीते एक साल में शेयर 185 फीसदी उछल चुका है. इस साल अप्रैल से लेकर अगस्त तक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर में 183 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. 24 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 7.95 रुपये था. जबकि 25 अगस्त को भाव 4.88 फीसदी उछलकर 22.55 पर बंद हुआ. यानी, महज 4 महीने में इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश की कुल वैल्यू 2.8 लाख से ज्यादा हो गई है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:44 PM IST