₹30 का भाव अब टच करेगा ये पावर स्टॉक, लगातार लग रहा अपर सर्किट; 4 महीने में 200% दे चुका है रिटर्न
Suzlon Energy Stock Price: दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने सुजलॉन एनर्जी पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
Suzlon energy share
Suzlon energy share
Suzlon Energy Stock Price: देश की विंड एनर्जी सेक्टर में दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में मंगलवार (30 अगस्त) को एक बार फिर अपर सर्किट लगा और स्टॉक ने 52 हफ्ते का फिर नया रिकॉर्ड बनाया. सुजलॉन एनर्जी बीते कुछ महीने रॉकेट बना हुआ है. शेयर में जबरदस्त तेजी आ रही है. कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. पिछले 4 महीने का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो शेयर में करीब 200 फीसदी रिटर्न दे चुका है. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने सुजलॉन एनर्जी पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
Suzlon Energy: ₹30 का भाव अब टच करेगा
जेएम फाइनेंशियल ने सुजलॉन एनर्जी पर 12 महीने के नजरिए से 30 रुपये का टारगेट दिया है. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी अपर सर्किट लगा. इसके साथ ही स्टॉक ने 24.66 रुपये पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. इससे पहले 28 अगस्त और 25 अगस्त को शेयर में अपर सर्किट लगा. BSE पर 29 अगस्त को कंपनी का मार्केट कैप करीब 33,448.98 करोड़ रुपये हो गया. विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्लोबल स्तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है.
Suzlon Energy: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी अपने सेगमेंट में 33 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ लीडिंग पोजिशन में है. मैन्युफैक्चरिंग की जरदस्त ताकत (4.5 GW ), सबसे भरोसेमंद O&M सर्विसेज (35%+ EBITDA) और सुपीरियर टेक्नोलॉजी 3MW sets under testing) के चलते कपंनी का ऑर्डर बुक बढ़ रहा है. Jun’23/Mar’26 तक 1.5GW/2GW ऑर्डर है. साथ ही प्रोजेक्ट पूरा हने की रफ्तार तेज है. FY24/FY26 में 800MW/1500MW प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन है. इंडस्ट्री में आ रही मजबूती से कंपनी को बूस्ट मिल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि रिन्युएबल पावर को लेकर आने वाले पॉलिसी से विंड एनर्जी को एक दशक की जबरदस्त ग्रोथ आने की उम्मीद है. कंपनी कर्ज मुक्त होने की राह पर है. FY23-26E के दौरान सुजलॉन का रेवेन्यू और EBITDA CAGR क्रमश: 31 फीसदी और 38 फीसदी रह सकता है. FY26 में सुजलॉन का EPS 1.4 रुपये पहुंच सकता है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत सितंबर 2024 का टारगेट प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर (based on a 25x Sept’25E EPS) रखा है.
Suzlon Energy: 4 महीने में 200% रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बीते एक साल में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न करीब 130 फीसदी रहा है. वहीं, बीते एक साल में शेयर 228 फीसदी उछल चुका है. इस साल अप्रैल से लेकर अगस्त तक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर में करीब 200 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 28 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 8.30 रुपये था. जबकि 29 अगस्त को भाव 24.65 पर बंद हुआ. यानी, महज 4 महीने में इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश की कुल वैल्यू 3 लाख से हो गई है.
सुजलॉन ग्रुप को हाल ही में टेक ग्रीन पावर XI प्राइवेट लिमिटेड से विंड टरबाइन की 3 MW सीरीज के बड़े ऑर्डर मिले हैं. टेक ग्रीन पावर O2 पावर प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है. इस डील के अंतर्गत सुजलॉन 64 विंड टरबाइन जेनरेटर्स इंस्टॉल करेगी. इसमें प्रत्येक की क्षमता 3.15 मेगावाट होगी. कुल क्षमता 201.6 MW होगी. यह प्रोजेक्ट 2025 तक शुरू हो सकता है. इससे पहले इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से भी कंपनी को 31.5 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:09 PM IST