मल्टीबैगर स्टॉक Surya Roshni में 1-2 महीने में होगी तगड़ी कमाई, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
एक्सपर्ट ने अगले 1-2 महीने के लिहाज से Surya Roshni Share में निवेश की सलाह दी है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस दिया गया है.
शेयर बाजार में आज खरीदारी दिखी. सेंसेक्स 351 अंकों के उछाल के साथ 66707 पर निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 19778 पर बंद हुआ. FII ने 922 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने भी 470 रुपए के शेयर खरीदे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से आज इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया जाएगा. 27 जुलाई को मंथली एक्यपायरी भी है. गुरुवार को बाजार में जबरदस्त एक्शन दिख सकता है.
FOMC की कमेंटरी पर रहेगी नजर
आनंदराठी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा, इसकी प्रबल संभावना है. ज्यादा महत्वपूर्ण यह होगा कि ग्रोथ और महंगाई को लेकर किस तरह की कमेंटरी की जाती है. नतीजों के मौसम में बाजार में बने रहने की सलाह है. अगर बाजार का सेंटिमेंट ठीक रहता है तो मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार तेजी की उम्मीद है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ | @s_sedani05
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 26, 2023
https://t.co/9n4WS2aeQh
Surya Roshni share price target
एक्सपर्ट ने 1-2 महीने के लिहाज से पोजिशनल निवेशकों के लिए Surya Roshni को चुना है. यह शेयर करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 802 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 935 रुपए और लो 324 रुपए है. यह एक मल्टीबैगर है जिसने एक साल में 113 फीसदी और तीन साल में 550 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके लिए स्टॉपलॉस 779 रुपए का और टारगेट 840 रुपए का दिया गया है.
VIP Industries share price target
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने VIP Industries को चुना है. यह शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 602 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 765 रुपए और लो 550 रुपए है. यह अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर है जिसका मार्केट शेयर 44 फीसदी है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 750 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 25 फीसदी ज्यादा है. मार्च तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:48 PM IST