इंट्राडे में ट्रेडिंग के लिए 10 बेहरीन स्टॉक्स, खबरों समेत इन ट्रिगर्स का दिखेगा असर; नोट कर लें लिस्ट
Stocks to Watch: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार पॉजिटिव खुल सकता है. बाजार की जोरदार तेजी चुनिंदा शेयर भी एक्शन के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
Stocks to Watch: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार पॉजिटिव खुल सकता है. बाजार की जोरदार तेजी चुनिंदा शेयर भी एक्शन के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन शेयरों में Mankind Pharma, Wipro, Zee Ent, Karur Vysya Bank, Titagarh Rail Systems, ITC, Laurus Labs, Indian Bank, Axix Bank,NMDC, NLC India शामिल हैं, जिनमें खबरों के दम पर ट्रेडिंग का मौका बन सकता है.
1.NMDC / NLC India
बजट से जुड़ी बड़ी खबर
सूत्रों के हवाले से खबर
बजट में क्रिटिकल मिनरल्स को मिल सकता है बूस्ट
क्रिटिकल मिनरल्स से हट सकती है कस्टम ड्यूटी
खनन मंत्रालय की कस्टम ड्यूटी हटाने की सिफारिश
फिलहाल क्रिटिकल मिनरल्स पर 5-10% कस्टम ड्यूटी
TRENDING NOW
2.Axix Bank
एक्सिस बैंक में आज `3700 Cr की ब्लॉक डील संभव
बेन कैपिटल इंटीटीज, बैंक में 1.1% हिस्सा बेचेगा (3.34 करोड़ शेयर )
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ~1,109/शेयर (1.9% discount to CMP)
Sellers के लिए 90 दिन का लॉक इन पीरियड होगा
3.Indian Bank
12 दिसंबर को QIP खुला
फ्लोर प्राइस : 414.44/Sh तय (5.2% discount to CMP)
15 दिसंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
4.Laurus Labs
सब्सिडियरी Laurus Synthesis में US FDA ने 4-12 दिसंबर के बीच की जांच
आंध्र प्रदेश स्थित पारावडा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में हुई जांच
फॉर्म 483 के साथ 5 आपत्तियां जारी की गयी
5.ITC
FMCG कारोबार पर फोकस, 80-100bp Ebitda margin में बढ़त का अनुमान
Cigarette growth का medium - long टर्म आउटलुक पॉजिटिव
शेहरी मांग अच्छी, ग्रामीण में सुधार की उम्मीद
6.Titagarh Rail Systems (CMP: 1011.6 )
कल 12 दिसंबर को QIP बंद हुआ , 7 दिसंबर को शुरू हुआ था
इशू प्राइस: 933 (discount of 4.4% to floor price of 976.10/Sh)
QIB को 75.02 लाख शेयर्स आल्लोट किये
7.Wipro
कंपनी ने RSA के साथ नया Multi-Year कॉन्ट्रैक्ट किया
RSA के क्लाउड माइग्रेशन और IT इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने के लिए कॉन्ट्रैक्ट sign किया
RSA एक बड़ी ग्लोबल इंश्योरेंस कंपनी है
8.Mankind Pharma
Kotak Funds India Midcap Fund bought 20.29 Lakh shares at 1,832.30/ Share
9.Zee ent
Plutus Wealth Management bought 90 lakh shares (0.9%) at 292.34/ share
10.Karur Vysya Bank
SBI MUTUAL FUND bought 1.2 crore shares (1.5%) at 162/ Share
09:14 AM IST